देशमुख्य समाचार

अब यूपी में ऑपरेशन? बीजेपी राज्‍यसभा के लिए उतारेगी आठवां उम्‍मीदवार

लखनऊ. यूपी में राज्‍यसभा की 10 सीटों के लिए चुनाव दिलचस्‍प होता जा रहा है। भाजपा के सात उम्‍मीदवार नामांकन कर चुके हैं। अब आठवें उम्‍मीदवार को मैदान में उतारने की तैयारी है। सूत्रों का कहना है कि पार्टी की ओर से संजय सेठ गुरुवार को ही नामांकन कर सकते हैं। राज्‍यसभा चुनाव को लेकर सपा में जारी कलह के बीच भाजपा का ये कदम अखिलेश यादव की मुश्किलें बढ़ा सकता है। राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जा रहे हैं कि क्‍या राज्‍यसभा चुनाव के बहाने बीजेपी की अब यूपी में ऑपरेशन की तैयारी है।

राज्‍यसभा की एक सीट जीतने के लिए 37 वोट की जरूरत बताई जा रही है। भाजपा के पास 252 विधायक हैं। घटक दलों को मिला दिया जाए तो यह संख्या 271 तक होती है। रालोद के नौ विधायकों को साथ ले लिया जाए तो यह संख्या 280 तक पहुंच जाती है। जाहि‍र है, आठवें उम्‍मीदवार को जिताने के लिए 16 अतिरिक्त वोटों की जरूरत पड़ेगी। राजा भैया की पार्टी के दो सदस्यों को भी जोड़ने के बाद भी भाजपा को 14 वोट जुटाने पड़ेंगे। भाजपा के लिए यह राह आसान नहीं थी। माना जा रहा है कि इसीलिए भाजपा ने सात उम्मीदवार ही उतारे जिन्‍होंने बुधवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की मौजूदगी में नामांकन भी कर दिया। भाजपा के नामांकन कर चुके उम्‍मीदवारों में पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह, पार्टी की राज्य इकाई के महासचिव अमरपाल मौर्य, पूर्व सांसद चौधरी तेजवीर सिंह, आगरा के पूर्व महापौर नवीन जैन, पूर्व विधायक साधना सिंह और पूर्व राज्य मंत्री संगीता बलवंत बिंद हैं। मीडिया रिपार्ट्रस के मुताबिक अब संजय सेठ आठवें उम्‍मीदवार के तौर पर उतारे जा रहे हैं। जाहिर है भाजपा, सपा में मची कलह का फायदा उठाने की जुगत में है।

सपा के पास अपने 108 विधायक हैं और कांग्रेस को जोड़ लिया जाए तो यह संख्या 110 तक पहुंच जाती है। सपा ने तीन उम्मीदवार उतारे हैं। इनमें यूपी के पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन, चार बार की राज्यसभा सदस्य जया बच्चन और पूर्व सांसद और दलित नेता रामजी लाल सुमन हैं। तीनों ने मंगलवार को विधान भवन के सेंट्रल हाल में पहुंचकर अखिलेश और शिवपाल की मौजूदगी में नामांकन किया किया था। हालांकि इनके नामों के ऐलान के साथ ही पार्टी के दो बड़े नेताओं स्‍वामी प्रसाद मौर्य और पल्‍लवी पटेल की नाराजगी सामने आए गई। दोनों ने इसे पीडीए की अनदेखी बताते हुए बागी तेवर अपना लिए। स्‍वामी ने सपा के राष्‍ट्रीय महासचिव पद से इस्‍तीफा दे दिया तो यूपी की सिराथू सीट से विधायक पल्‍लवी पटेल ने कहा कि वह सपा के उम्‍मीदवारों को वोट नहीं देंगी। सपा को तीन उम्‍मीदवारों की जीत के लिए 111 वोट चाहिए। पार्टी अब तक एक वोट की जुगत में लगी थी लेकिन भाजपा द्वारा आठवां उम्मीदवार उतारे जाने के बाद अब अपने अन्‍य वोटों को सहेजे रखने की चुनौती भी सामने आ गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button