क्राइम

गुरुर थाना क्षेत्र में चाकू की नोक पर मोबाइल लूटपाट करने वाले आरोपी व विधि से संघर्षरत् बालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जाहिद खान…..बालोद।जिले के गुरुर थाना क्षेत्र में चाकू की नोक पर मोबाइल लूटपाट करने वाले आरोपी व विधि से संघर्षरत् बालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।रेंज दुर्ग राम गोपाल गर्ग के निर्देशन पर, पुलिस अधीक्षक एस०आर० भगत, के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पुरूर थोनीफस एक्का के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी पुरूर निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा एवं सायबर प्रभारी उप निरीक्षक जोगेन्द्र साहू के नेतृत्व में थाना व सायबर की संयुक्त टीम गठित कर लूट के आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की गई।पुलिस ने बताया कि प्रार्थी जितेन्द्र कुमार देशलहरे निवासी ग्राम बौरतरा थाना गुरुर ने 11सीतबर को थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपने महेन्द्रा बोलेरो पिकप कमांक सीजी 04 पी थी 0401 है जिसमें कांकेर की ओर से रामपुर आ रहा था। जो दिनांक 11 सीतबर 2023 को रात्रि करीबन 01.30 बने एन एब 30 मार्ग ग्राम चिटीद हनुमान मंदिर के पास दो व्यक्तियों द्वारा गाडी स्क्याकर चाकू दिखाकर रूपये पैसे का मांग करने लगा, तथा जेब में रखे मोबाईल 523 कीमती 73,299 / रुपये को लूट कर अपने मोटर सायकल से भाग गये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पुरूर में अपराध पंजीबध्द कर विवेचना की जा रही थी विवेचना के दौरान संदेही राहुल बारले निवासी जालमपुर वार्ड धमतरी एवं विधि से संघर्षरत् बालक से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर घटना कारीत करना स्वीकार किया। व घटना में प्रयुक्त वाहन मोटर सायकल, चाकू एवं लूटे गये मोबाईल को जप्त किया गया है। बाद आरोपी राहुल धारले को न्यायालय बालोद एवं विधि से संघर्षरत् बालक को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया।उक्त प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी पुरूर निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा एवं आरक्षक गणेश यादव, उमाशंकर जारके, लिखन साहू, किशोर साहू, छोटू सोनकर, थनेन्द्र देवांगन, कुलदीप नागवंशी, संदीप यादव सायबर सेल प्रभारी जोगेन्द्र साहू प्र०आर० भूनेश्वर मरकाम, विवेक साही, आर० राहुल मनहरे, आकाश दुबे, विपिन गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button