क्राइममुख्य समाचार
रायपुर के होटल में युवती का ड्रग्स लेते वीडियो वायरल राजधानी में आसानी से फल-फूल रहा नशे का गोरखधंधा
"केक", "जालिम" जैसे कोडवर्ड में बिक रहा नशा

ज़ोहेब खान…….रायपुर। राजधानी रायपुर में नशे का नेटवर्क किस कदर फैल चुका है, इसका ताजा उदाहरण शहर के एक नामी होटल से सामने आया है। यहां एक युवती का ड्रग्स लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो गंज थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में रिकॉर्ड किया गया है, जिसकी अवधि करीब ढाई मिनट है।
वीडियो में युवती 500 रुपये के नोट से ड्रग्स (संभावित एमडीएमए या कोकीन) की लाइन बनाकर उसे चाटते हुए दिख रही है, साथ ही वह फोन पर बातचीत भी कर रही है। यह वीडियो कमरे के बाहर से चुपके से मोबाइल पर रिकॉर्ड किया गया है।
इस वीडियो के सामने आने के बाद होटल प्रबंधन की भूमिका और पुलिस की सतर्कता पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। आरोप है कि होटल प्रबंधन बिना किसी जांच के नियमों को ताक पर रखकर ऐसे कमरों को ड्रग्स सेवन के लिए किराए पर दे रहा है।
सूत्रों के मुताबिक शहर में “केक”, “चॉकलेट”, “जालिम” जैसे कोडवर्ड के जरिए खुलेआम ड्रग्स बेचे जा रहे हैं। दिल्ली, पंजाब, ओडिशा और महाराष्ट्र से एमडीएमए, एलएसडी, हेरोइन और अफीम जैसी घातक नशीली दवाएं रायपुर लाई जा रही हैं। इस अवैध कारोबार में नाइजीरियन गिरोह और स्थानीय ‘जिचकर गैंग’ की सक्रिय भूमिका बताई जा रही है।
“क्रिस्टल” नाम से बिकने वाली ड्रग्स की कीमत प्रति ग्राम 8 से 10 हजार रुपये तक है। ड्रग्स की बढ़ती लत के कारण शहर में चाकूबाजी, लूट और हत्या जैसी आपराधिक घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं।
छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी का संगठनात्मक विस्तार तेज़, प्रदेशभर में ज़ोनल बैठकों की तैयारी
पुलिस के मुताबिक, अब तक रायपुर में 550 से अधिक ड्रग्स तस्करों की गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन यह वीडियो एक बार फिर दर्शाता है कि नशे का यह नेटवर्क अभी भी सक्रिय है और युवाओं को अपने जाल में फंसा रहा है।
केमप्लास्ट कंपनी में 1.20 करोड़ की गबन, अकाउंटेंट सागर तिवारी गिरफ्तार