छत्तीसगढ़
महादेव सट्टा एप मामलें में ED ने जप्त किए 417 करोड़ के कैश और जेवरात…

रायपुर। ईडी ने महादेव सट्टा एप मामले में मनी लांड्रिग नेटवर्क पर छापा मारकर कार्यवाही की है। ED ने कोलकाता,भोपाल, मुंबई सहित कुछ अन्य शहरों में दबिश के दौरान बड़ी मात्रा में कैश और सोने चांदी की बरामदगी की है। बताते है कि इन कार्यवाहियों में महादेव सट्टा एप ने 417 करोड़ रुपए उगले हैं।
https://x.com/dir_ed/status/1702556510541451671?s=20
ईडी की ओर से जारी तस्वीर में नोटों के बंडलों का जखीरा सोने के बिस्किट और ज्वेलरी नज़र आ रही है। खास बात ये भी है कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग व रायपुर में भी महादेव सट्टा एप मामले में ईडी जांच पड़ताल और छापेमारी कर रही है। ईडी का दावा है कि उसने बड़ी मात्रा में सुबूत जमा किए हैं।