छत्तीसगढ़

एसडीएम ने किया स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल तथा धान उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण

बिलासपुर । मस्तूरी सीपत तहसील के एसडीएम बजरंग सिंग वर्मा एवं सीपत तहसीलदार सिद्धी गबेल के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सीपत, प्राथमिक शाला नरगोड़ा, माध्यमिक शाला नरगोडा, धान खरीदी केंद्र नरगोड़ा का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सीपत में उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया गया,वहां कुल 17 स्टॉफ कार्यरत हैं, जिसमें से कुल 2 स्टॉफ अर्चना कश्यप, पद-बीएएमएस एवं मानसी महिलांगे, पद-आरएमए उपस्थित पाये गये, शेष की जानकारी लेने पर बताया गया कि कुछ लंच पर गये हैं एवं कुछ स्टाफ मिटिंग हॉल में थे। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कुल 10 बेड है जिसमें 3 मरीज भर्ती थे, उनसे स्वास्थ्य केन्द्र की साफ-सफाई, देख-रेख, डॉक्टर का व्यवहार सभी के संबंध में पूछताछ की गई, एवं सभी स्वास्थ्य कर्मियों को मरीजों की उचित देखभाल करने के निर्देश दिए गए। प्राथमिक शाला नरगोड़ा में कुल 04 शिक्षक पदस्थ हैं, जिसमें से 03 शिक्षक उपस्थित थे, एक शिक्षक आकस्मिक अवकाश पर थे। उपस्थिति पंजी का अवलोकन करने पर विद्यार्थियों की कुल संख्या 125 पाया गया, जिसमें 118 विद्यार्थी उपस्थित थे, तथा 07 अनुपस्थित रहे। पढ़ाई स्तर को देखने हेतु बच्चों से कुछ प्रश्न किये, जिसमें उनके द्वारा संतोष प्रद जवाब दिया गया। मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण किया गया, भोजन की गुणवत्ता को सुधारने के निर्देश दिए गए।
माध्यमिक शाला नरगोड़ा में कुल 04 शिक्षक पदस्थ है, जिसमें से 04 शिक्षक उपस्थित थे, उपस्थिति पंजी का अवलोकन करने पर विद्यार्थियों की कुल संख्या 112 पाया गया, जिसमें 91 विद्यार्थी उपस्थित थे, तथा 21 अनुपस्थित रहे। शाला में अद्र्धवार्षिक परीक्षा संचालित होना पाया गया। मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण किया गया, स्कुल परिसर में साफ-सफाई का अभाव था।स्कूल परिसर में साफ-सफाई रखे जाने एवं अनुशासन बनाए रखने के निर्देश दिए गए। छात्रों को परीक्षा की तैयारी एवं समय प्रबंधन के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया।धान उपार्जन केन्द्र नरगोड़ा के निरीक्षण किया गया। मौके पर शाखा प्रबंधक योगेश्वर राम अगर, आर.ए.ई.ओ. प्रियवंदा पाटनवार उपस्थित नहीं थे, ऑपरेटर सहित कृषक उपस्थित थे,जानकारी लेने पर बताया गया कि आर.ए.ई.ओ. धान उपार्जन केंद्र में आती ही नहीं है। शाखा प्रबंधक एवं आरईएओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। धान उपार्जन केन्द्र में ढेरी लगाकर खरीदी करना नहीं पाया गया। समिति में उपलब्ध बारदाने का सत्यापन कराया गया,जिसमें अनुसार कुल 15000 नया बारदाना प्राप्त हुआ है, पुराना बारदाना 23656 है। 13दिसंबर की स्थिति में कुल 1189. 20 क्विंटल धान खरीदी कर लिया गया है, जिसमें कुल 2948 बारदाना का धान खरीदी में उपयोग कर लिया गया है, 22182 बचत बताया गया। धान के रख रखाव हेतु उचित व्यवस्था की गई है, बारिश से बचाव हेतु तालपत्री की व्यवस्था है। शासन के निर्देशानुसार धान खरीदी करने के निर्देश उपस्थित फण प्रभारी तथा ऑपरेटर को दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button