मोहम्मद हफीज का दावा- पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हरा सकता है

नई दिल्ली. पर्थ में खेले गए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान की टीम चौथी पारी में 450 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम 89 रन बनाकर ढेर हो गई। बावजूद इसके पाकिस्तान टीम के डायरेक्टर हम्मद हफीज का मानना है कि पाकिस्तान की टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में मात दे सकती है। दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से शुरू होगा। पाकिस्तान की टीम करीब दो दशक से ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच नहीं जीती है और सीरीज तो कभी भी नहीं जीती है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही इस सीरीज के पहले मैच के बाद मोहम्मद हफीज ने कहा, “मैंने अपनी टीम की तैयारी के दौरान देखा है कि इन लोगों में कितनी प्रतिभा है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि वे ऑस्ट्रेलिया को यहां ऑस्ट्रेलिया में हरा सकते हैं। हालांकि, ये बात भी जाहिर है कि हम एग्जीक्यूशन के लिहाज से ऐसा नहीं कर सके। योजना के अनुसार तैयारी की, लेकिन परिणाम नहीं मिला। मैं अब भी मानता हूं कि एक टीम के रूप में पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया को यहां ऑस्ट्रेलिया में हरा सकता है, लेकिन जरूरत पड़ने पर हमें अपने कौशल का प्रदर्शन करना होगा।”