20 हजार रूपए की कीमत में Vivo लेकर आया धांसू स्मार्टफोन, पढ़िए

Vivo Y100 5G को इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया गया है। यह कंपनी की Y100 सीरीज का लेटेस्ट फोन है। इस स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा है। इंडोनेशिया के इस फोन के वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है। इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. यह नया फोन ब्लैक और पर्पल कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
Vivo Y100 5G के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत IDR 3,899,000 (लगभग 20,500 रुपये) और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत IDR 4,199,000 (लगभग 22,000 रुपये) है। इसे वीवो ऑनलाइन स्टोर और इंडोनेशिया में अधिकृत खुदरा विक्रेताओं के माध्यम से खरीदा जा सकता है। फिलहाल भारत में इसके लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है.
वीवो Y100 5G के स्पेसिफिकेशन
Vivo Y100 5G में 6.6 इंच फुल-एचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,200 निट्स ब्राइटनेस के साथ। साथ ही इस स्मार्टफोन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर है। यह फोन एंड्रॉइड 14 आधारित फनटच ओएस 14 पर चलता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है। इस हैंडसेट की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है. कनेक्टिविटी के लिहाज से फोन में एनएफसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो, क्यूजेडएसएस, बीडीएस और डुअल-बैंड वाई-फाई का सपोर्ट है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।