छत्तीसगढ़मुख्य समाचार

गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष अनुराग सिंह देव की दो दिवसीय समीक्षा बैठक सम्पन्न – निर्माण कार्यों में गुणवत्ता, समयबद्धता और नवाचार पर विशेष जोर

ज़ोहेब खान…….रायपुर। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष श्री अनुराग सिंह देव की अध्यक्षता में 21 एवं 22 मई को मंडल मुख्यालय में दो दिवसीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मंडल के आयुक्त श्री अवनीश कुमार शरण (आईएएस) सहित विभिन्न विभागों – प्रशासनिक, तकनीकी, लेखा, वास्तु एवं संपदा शाखा के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में रायपुर, नवा रायपुर, जगदलपुर, दुर्ग, बिलासपुर एवं अंबिकापुर से संबंधित अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों की योजनाओं का विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया गया।

छत्तीसगढ़ में पैरामेडिकल की आड़ में धोखाधड़ी! रायपुर समेत प्रदेशभर में चल रहे फर्जी कॉलेज, छात्रों के भविष्य से खिलवाड़

 

बैठक का मुख्य उद्देश्य निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना, प्रशासनिक प्रक्रियाओं की गति का आंकलन करना तथा आगामी योजनाओं के लिए दिशा-निर्देश तय करना रहा। अध्यक्ष श्री देव ने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और समयसीमा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परियोजना में उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नियमित निरीक्षण, मापन एवं परीक्षण की सशक्त व्यवस्था आवश्यक है।

 

श्री देव ने निर्देश दिए कि नई आवासीय योजनाओं का डिजाइन “एक घर के लिए” की भावना से प्रेरित होकर तैयार किया जाए। भवनों के एलिवेशन एवं कलर स्कीम को आकर्षक बनाया जाए तथा खिड़की-दरवाजों के फ्रेम में ग्रेनाइट या कोटा स्टोन का उपयोग किया जाए ताकि उनकी मजबूती बनी रहे। दिव्यांगजनों की सुविधा हेतु रैम्प में स्टील रेलिंग अनिवार्य रूप से लगाए जाएं और इन सभी प्रावधानों को एनआईटी में शामिल किया जाए।

वार्ड क्रमांक 15 में विशाल जनसेवा शिविर का आयोजन 24 मई को

 

उन्होंने कहा कि भविष्य की योजनाओं में जन आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए भवनों को वास्तु के अनुरूप डिजाइन किया जाए। अध्यक्ष द्वारा आगामी वर्षा ऋतु से पूर्व सभी कॉलोनियों में वृक्षारोपण अभियान चलाने, सोलर एनर्जी के उपयोग की योजना बनाने तथा कॉलोनियों में बॉक्स क्रिकेट की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button