
छत्तीसगढ़ राज्य के सीनियर महिला हैंडबाल टीम के गठन हेतु चयन स्पर्धा का आयोजन भिलाई में दिनांक 11 फरवरी 2024 (रविवार) को।
उत्तर प्रदेश हैंडबाल संघ द्वारा 52वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय हैंडबाल चैम्यिपनशिप का आयोजन मंगलायतन क्रिकेट ग्राउण्ड, तीर्थधाम मंगलायतन, हनुमान चौकी, आगरा रोड, सस्नी, हाथरस (उ.प्र.) में दिनांक 07 मार्च से 11 मार्च 2024 तक हँडबाल एसोसियेशन इंडिया के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। उक्त सीनियर महिला राष्ट्रीय हैंडबाल चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ राज्य सीनियर महिला वर्ग की 20 सदस्यीय (18 खिलाड़ी, 1 प्रशिक्षक एवं 1 प्रबंधक) टीम भाग लेगी।
उपरोक्त संदर्भ में छत्तीसगढ़ राज्य की सीनियर महिला हैंडबाल टीम के गठन हेतु चयन स्पर्धा का आयोजन दिनांक 11 फरवरी 2024 (रविवार) को संध्या 4:00 बजे से हैंडबाल कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-4, भिलाई (छ.ग.) में आयोजित किया जा रहा है। उक्त चयन स्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अपने साथ आधार कार्ड की मूल प्रति एवं फोटोकॉपी लाना अनिवार्य है।
अतः छत्तीसगढ़ हँडबाल संघ से मान्यता प्राप्त समस्त जिला/नगर निगम/ इकाई हैंडबाल संघ से अनुरोध है कि वह अपने जिला/नगर निगम/ इकाई के उत्कृष्ट सीनियर महिला हैंडबाल खिलाड़ियों को चयन स्पर्धा में भाग लेने हेतु भेजने का कष्ट करें। चयन स्पर्धा में भाग लेने वाले महिला हैंडबाल खिलाड़ी दिनांक 11 फरवरी 2024 (रविवार) को दोपहर 3:30 बजे तक हैंडबाल कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-4, भिलाई (छ.ग.) में पंजीयन हेतु अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे। छत्तीसगढ़ राज्य सीनियर महिला हँडबाल टीम के गठन हेतु चयन स्पर्धा की जानकारी छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ से मान्यता प्राप्त समस्त जिला/नगर निगम/इकाई हैंडबाल संघ को ई-मेल एवं वाट्सएप के माध्यम से दी गई है।