क्राइमखेलछत्तीसगढ़ज्योतिष-धर्म
तिल्दा नेवरा का एक मात्र खेल मैदान अपनी दुर्दसा बया करता हुआ

तिल्दा नेवरा का एक मात्र खेल मैदान अपनी दुर्दसा बया करता हुआ अगस्त 2023 को इस मैदान में शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया गया था आयोजन समिति द्वारा मैदान को तोड़ा गया जगह जगह गड्डा खोदा गया कथा होने के बाद आयोजन समिति द्वारा पुनः रूप से मैदान को बनाया नही गया मैदान को जस का तस छोड़ दिया गया ,इस ओर अब ना ही आयोजन समिति प्रशासन और ना ही जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे है।
खिलाड़ी अब दूसरे मैदान की ओर रुख कर रहे है वो भी तिल्दा से 3,4 किलो मीटर दूर जाने को हो रहे मजबूर तिल्दा के मैदान का ये हाल है तो जनता का क्या हाल होगा समझ सकते है नीरज लाहोटी की रिपोर्ट