सातवें खान पर्यावरण और खनिज संरक्षण सप्ताह 2023-24 में एसीसी लिमिटेड का उत्कृष्ट प्रदर्शन
विभिन्न श्रेणियों में कुल 17 पुरस्कार जीतकर शीर्ष स्थान प्राप्त किया

जामुल / भिलाई. अदाणी समूह की एसीसी सीमेंट ने सातवें खान पर्यावरण और खनिज संरक्षण सप्ताह समारोह 2023-24 में एक उल्लेखनीय उपलब्धि में कुल 17 प्रतिष्ठित पुरस्कार हासिल किये हैं। दुर्ग जिले के भिलाई शहर के महात्मा गांधी कला मंदिर में रविवार को आयोजित एक समापन समारोह में एसीसी समूह को यह सम्मान प्राप्त हुआ।
भारतीय खान ब्यूरो (IBM) के तत्वाधान में भिलाई स्टील प्लांट द्वारा 8 से 13 जनवरी 2024 तक “स्वच्छ खदानें – हरित खदानें” की इस वर्ष की थीम पर सातवाँ खान पर्यावरण और खनिज संरक्षण सप्ताह आयोजित किया गया जिसमें लगभग 60 खदानों ने भाग लिया। समारोह में श्री पी एन शर्मा, मुख्य खान नियंत्रक प्रभारी नागपुर, श्री वाई जी काले, खान नियंत्रक नागपुर, भिलाई स्टील प्लांट के निदेशक (प्रभारी) श्री अनिर्बान दासगुप्ता सहित खनन क्षेत्र के प्रमुख गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।