छत्तीसगढ़मुख्य समाचार

केंद्र के बराबर देय तिथि से मंहगाई भत्ता की मांग को लेकर प्रदेश के सभी कर्मचारी संगठन एकजुट हो रहे

केंद्र के बराबर देय तिथि से मंहगाई भत्ता की मांग को लेकर प्रदेश के सभी कर्मचारी संगठन एकजुट हो रहे

 

बालोद। केंद्र के बराबर देय तिथि से मंहगाई भत्ता की मांग को लेकर प्रदेश के सभी कर्मचारी संगठन एकजुट हो रहे हैं। 23 फरवरी को प्रदेश में इसकी मांग को लेकर धरना प्रदर्शन और ज्ञापन को शालेय शिक्षक संघ ने प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे और जिलाध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा के नेतृत्व मे पूर्ण समर्थन दिया है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने उक्त प्रदर्शन मे शामिल होने की अपील सभी कर्मचारियों से की है।
शालेय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने कहा कि मोदी की गारंटी मे कर्मचारियों को केंद्र के बराबर देय तिथि से मंहगाई भत्ता प्रदाय करने का संकल्प लिया गया है, अतः माननीय मुख्यमंत्री साय जी से अनुरोध है कि समस्त कर्मचारियों की सुधि लेते हुए इस गारंटी पर अमल शीघ्र हो। साथ ही उन्होंने शिक्षामंत्री बृजमोहन अग्रवाल को छह महीने के भीतर पदोन्नति देने के कमिटमेंट पर धन्यवाद ज्ञापित किया और मांग किया कि पदोन्नति पहले सम्पन्न हो फिर सीधी भरती हो।प्रांतीय महासचिव धर्मेश शर्मा एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी जितेंद्र शर्मा ने शिक्षा में सुधार हेतु त्वरित निर्णय लेने हेतु छग की साय सरकार के कदम को सराहनीय बताते हुए मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री का आभार व्यक्त किया और आग्रह किया कि प्रदेश मे जब समावेशी विकास की बात हो रही है तो ऐसे में कर्मचारियों की उपेक्षा नही की जा सकती। प्रदेश के कर्मचारी केंद्र के बराबर देय तिथि से मंहगाई भत्ता की बाट जोह रहे हैं, जिसे शीघ्र पुरा कर मोदी जी के संकल्प की गारंटी को पूर्ण किया जा सकता है।शालेय शिक्षक संघ के प्रांतीय पदाधिकारी सुनील सिंह, विष्णु शर्मा, डॉ सांत्वना ठाकुर, सत्येंद्र सिंह, विवेक शर्मा, गजराज सिंह, राजेश शर्मा, शैलेन्द्र सिंह, प्रह्लाद जैन, सन्तोष मिश्रा, सन्तोष शुक्ला, शिवेंद्र चंद्रवंशी, दीपक वेंताल, यादवेंद्र दुबे, सर्वजीत पाठक, मंटू खैरवार, पवन दुबे, भोजराम पटेल, विनय सिंह, उपेंद्र सिंह, आशुतोष सिंह, भानु डहरिया, रवि मिश्रा, जितेंद्र गजेंद्र, अजय वर्मा, कृष्णराज पांडेय, घनश्याम पटेल, बुध्दहेश्वर शर्मा, प्रदीप पांडेय, कैलाश रामटेके, देवव्रत शर्मा, अब्दुल आसिफ खान, अमित सिन्हा, विक्रम राजपूत, दिनेश साहू, सत्येंद्र ताम्रकार, किशन साहू, शैलेंद्र साहू, सुशील शर्मा, विजय बेलचंदन, अशोक देशमुख, तिलक से आदि पदाधिकारियो ने सरकार से उपरोक्त मांगो। जल्द से जल्द निर्णय लेने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button