क्राइम
गुण्डरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम गुरेदा में रामनारायण सिन्हा के घर से 50 हजार रुपए की हुई चोरी

गुण्डरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम गुरेदा में रामनारायण सिन्हा के घर से 50 हजार रुपए की हुई चोरी
बालोद।जिले के गुण्डरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम गुरेदा में रामनारायण सिन्हा के घर से 50 हजार रुपए की चोरी हो गई। गुंडरदेही थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
रामनारायण ने बताया कि दो बेटे शासकीय नौकरी में है। इस वजह से दोनों दूसरे गांव में रहते हैं। घर में अकेला रहता हूं। 6 मार्च को रात 9.30 बजे खाना खाकर घर के बरामदे में सो गया था। रात एक बजे रेक में रखे मां की फोटो व घड़ी अचानक गिरने से उठकर देखा तो विजय निषाद भागकर खोमलाल कुंभकार के घर में घुस गया। कमरे के दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ था, अंदर जाकर देखा तो आलमारी से 50 हजार रुपए गायब था और सामान बिखरा पड़ा था। घर के सामने नीले रंग की स्कूटी खड़ी थी। घटना की जानकारी सरपंच हेमन्त निषाद, राम सागर सिन्हा, बेटों को देकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा।