क्राइम

प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बिक्री करते आरोपी पवन देवांगन रंगे हाथ गिरफ्तार

आरोपी पवन देवांगन के कब्जे से कुल 160 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट nitrapepam Tablets Nitrosum 10 मुल्य लगभग 1136 एवं बिक्री रकम 170/- रूपये किया गया था जप्त

ज़ोहेब खान……… रायपुर। विवरण – वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में दिनांक 10.09.2024 को थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस टीम द्वारा थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत मेडिसिन अस्पताल के पास निर्माणधिन मकान के पास थाना न्यू राजेंद्र नगर में आरोपी पवन देवांगन पिता गोपाल देवांगन उम्र 19 साल साकिन भाटागांव बस स्टेशन के पास शीतला चौक मठपारा थाना टिकरापारा रायपुर स्थाई पता ग्राम धनेली दामाखेड़ा थाना चन्नू जिला बेमेतरा को मुखबिर की सूचना पर बताए गए स्थान पर रेड कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें कुल 160नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट Nitrapepam Tablets IP Nitrosum 10 लिखा हुआ जिसके अंदर 16 पत्ता प्रतेयक पत्ता में 10 नग कुल 160 नग टेबलेट मूल्य कीमती लगभग 1136/- रूपये बिक्री रकम 170 रू जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक360 /2024 धारा 8, 21 27(क), नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button