क्राइम

तालाब के जमीन में अवैध कब्जा के संबंध में जोन कमिश्नर व कलेक्टर को आवेदन देकर कार्यवाही की मांग

तालाब के जमीन में अवैध कब्जा के संबंध में जोन कमिश्नर व कलेक्टर को आवेदन देकर कार्यवाही की मांग

RAIPUR NEWS : जोन कमिश्नर जोन को रायपुर नगर पालिक निगम जोन क्र.08 के अंतर्गत घरसा तालाब के जमीन में अवैध कब्जा के संबंध में कार्यवाही करने की मांग की गई है बता दे आवेदक डिगेश्वर निषाद पिता स्व. पुरुषोत्तम निषाद, निवासी- रामसागरपारा, रायपुर तहसील व जिला रायपुर छ.ग. का निवासी ने आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की है।

जहाँ अवैध कब्ज़ा को लेकर आवेदन में जिक्र किया गया है जिसमे कपील बंजारे पिता नरेन्द्र बंजारे उर्फ गुड्डा, निवासी-टाटीबंध, भारतमाता स्कूल के पीछे, रायपुर तहसील व जिला रायपुर छग निवासी हैं, जो मौजा टाटीबंध, प.ह.नं. 54, तहसील व जिला रायपुर छ.ग. में स्थित शासकीय भूमि खसरा नंबर 381, 384, रकबा 1.303 हेक्टेयर, जो एक तालाब हैं, जिसे धरसा तालाब के नाम से जाना जाता हैं। रायपुर नगर पालिक निगम जोन क्र. 08 के अंतर्गत धरसा तालाब की जमीन जिसका खसरा नंबर 381 रकबा 0.1380 हेक्टेयर एवं खसरा नंबर 384 रकबा 1.303 हेक्टेयर जमीन है जिसमें अवैध रूप से निर्माण कपील बंजारे पिता श्री नरेन्द्र बंजारे उर्फ गुड्डा के द्वारा 22000 वर्गफुट में जमीन पर पक्का अवैध कब्जा कर फार्म हाऊस का निर्माण किया जा रहा है, जबकि उक्त खसरा नंबर 384 शासकीय भू-जल में स्थित है, जिस संबंध में लगातार अन्य व्यक्तियों द्वारा शिकायत किया गया, लेकिन उस शिकायत पर भी अवैध निर्माणकर्ता पर आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई हैं। जबकि छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्रालय के पत्र क्र.4-18/सात-1 2011 दिनांक 21/04/2011 को समस्त कलेक्टर को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सभी कलेक्टर को तालाबों की जमीन को सुरक्षित्त रखने का निर्देश दिया हुआ है लेकिन उक्त आदेश का पालन नहीं हो रहा हैं। इस आवेदन में शिकायत पर 15 दिवस के अन्दर कार्यवाही करने की निवेदन किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button