
क्राइम छत्तीसगढ़ न्यूज़……..रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। मौके पर 30 से 40 नक्सलियों की मौजूदगी है। पुलिस ने इलाके को घेर लिया है। दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है।
*जोन 6 भाठागांव के जोन कमिश्नर तथा इंजिनियर हिमांशु चंद्राकर पर अवैध निर्माण में सांठ गांठ का आरोप, संदेह के दायरे में दोनों की कार्यप्रणाली, मीडिया के समक्ष शिकायतकर्ता ताम्रकार ने बयां किया, संतोषी नगर के श्रद्धानन्द स्कूल रोड का मामला…*
करकनगुड़ा के जंगलों में नक्सलियों की है मौजूदगी
जानकारी के मुताबिक, यह मुठभेड़ जिला सुकमा के थाना चिंतलनार क्षेत्रान्तर्गत करकनगुड़ा के जंगल-पहाड़ी क्षेत्र में हो रही है।
करकनगुड़ा के जंगलों में नक्सलियों की बटालियन सप्लाई टीम एवं जगरगुंडा एरिया कमेटी के 30-40 नक्सलियों की मौजूदगी है। जिला पुलिस बल के साथ ही डीआईजी बस्तर फाईटर एवं 206 वाहिनी कोबरा की और से संयुक्त कार्यवाही की जा रही है।
आगे की खबर की अपडेट ली जा रहे हैं।