बैटरी चोरी करने वाले आदतन 2 चोर गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

ज़ोहेब खान…….रायपुर। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष सिंह के दिशा निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री दौलत राम पोर्ते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन लाल पटले के मार्गदरशन तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश देवांगन के पर्यवेक्षण में संपत्ति संबंधी अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहा है अभियान के तहत बैटरी चोरी करने वाले आरोपियां को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई !
विवरण इस प्रकार है कि =
दिनांक 04.04.2024 को प्रार्थी गौरव सोनकर पिता लक्ष्मी चंद सोनकर उम्र 27 वर्ष निवासी दुर्गा चौक भाटा गांव थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़ थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 03.04.2024 के रात्रि लगभग 11:00 बजे से दिनांक 04.04.2024 के प्रातः 07:00 बजे के मध्य भाटा गांव में खड़े उसके जेसीबी मशीन एवं टाटा एस की बैटरी कीमती 18500 रुपए तथा मोहल्ले के नरोत्तम सोनकर के दो ट्रैक्टर से एक-एक बैटरी कीमती करीबन ₹20000 कुल 4 नग बैटरी को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया की रिपोर्ट पर थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 149/2024 धारा 379.34 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान अज्ञात आरोपी की पता तलाश हेतू घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को चेक किया गया आरोपीगण घटना के बाद भागने के फिराक में थे आरोपियों को पड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ किया गया आरोपियों के द्वारा जुर्म स्वीकार करने व आरोपी गणों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर व चोरी गई माल मसरूका बरामद कर आरोपीगण को दिनांक 05.04.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाएगा!
अपराध क्रमांक. 149/2024
धारा 379.34 भादवि
नाम आरोपी