ऑपरेशन साइबर शील्ड की बड़ी सफलता: शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 31 लाख की ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

ज़ोहेब खान…….रायपुर | रायपुर रेंज पुलिस ने साइबर ठगी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई ऑपरेशन साइबर शील्ड के अंतर्गत की गई है, जिसका नेतृत्व रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री अमरेश मिश्रा द्वारा किया जा रहा है।
ऑपरेशन साइबर शील्ड की बड़ी कार्रवाई: साइबर ठगी में शामिल 4 एजेंट-ब्रोकर गिरफ्तार
फर्जी ऐप के जरिए दिखाई गई छद्म कमाई, 70 वर्षीय नागरिक से 31 लाख की ठगी
अशोका रतन, रायपुर निवासी 70 वर्षीय इंद्रमोहन सिंगल ने मोवा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनसे शेयर ट्रेडिंग में भारी मुनाफा कमाने का झांसा देकर एक फर्जी मोबाइल ऐप इंस्टॉल करवाया गया। आरोपी ने ऐप में नकली मुनाफा दिखाकर कुल 31 लाख रुपये की ठगी कर ली। मामला दर्ज होते ही इसे रेंज साइबर थाना रायपुर को सौंपा गया।
ऐसे दिया गया साइबर अपराध को अंजाम
जांच में सामने आया कि आरोपी मोहम्मद मज़ाहिर हुसैन ने मौदहापारा क्षेत्र में ‘आदर्श ट्रेडर्स’ नामक फर्जी फर्म बनाई और बंधन बैंक में एक करंट खाता खुलवाया। इस खाते में ठगी की रकम जमा होती थी। वहीं दूसरा आरोपी नीतीश शर्मा कमीशन के बदले इन खातों से पैसे निकालने का कार्य करता था।
मजदूर दिवस पर बारिश में भी निकली रैली, सरकार की श्रम संहिताओं और निजीकरण का विरोध
22 अलग-अलग थानों में पहले से दर्ज हैं रिपोर्टें
पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी द्वारा उपयोग किए गए बैंक खातों के विरुद्ध देश के 22 विभिन्न थाना एवं साइबर सेल में शिकायतें दर्ज हैं।
जोन कार्यालय में प्रतिदिन शराब का सेवन कर रहे कर्मचारी — प्रशासन मौन
गिरफ्तार आरोपी:
1. मोहम्मद मज़ाहिर हुसैन, पिता – मेहंदी हुसैन, उम्र – 43 वर्ष, पता – 16/408, तात्या पारा, रायपुर
2. नीतीश शर्मा, पिता – नंदकिशोर शर्मा, उम्र – 28 वर्ष, पता – भगत सिंह वार्ड, दीपका, कोरबा