साली को जीजा से अपने उधर के पैसे मांगना पड़ा मेंहगा, जीजा पे लगे गई धाराएं, पढ़े पूरी खबर……

जाहिद खान……बालोद। उधार दिए 16 लाख 50 हजार रुपए वापिस मांगने पर जीजा ने अपनी साली के साथ मारपीट की।उक्त मामला बालोद थाने के ग्राम धूमका का है। भिलाई निवासी सरोज गेन्ड्रे ने डोमार बक्शी के खिलाफ बालोद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस ने डोमार बक्सी के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
*राहुल गाँधी की खिलाफ सोशल मीडिया में आपत्ति जनक पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल करने वाले के खिलाफ युवा कांग्रेस नें कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज करने की मांग*
राजीव नगर भिलाई निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि मेरे पति प्रमोद कुमार गेन्ड्रे का स्वंय का आटो मोबाईल का दुकान है । मेरे जीजा डोमार दास बक्शी जो ग्राम घुमका थाना बालोद में रहता है जिन्हे रूपये पैसा की आवश्यकता होने पर मेरे पति के द्वारा 2023 में अलग-अलग 04 किस्तों में 16 लाख 50 हजार रूपये काम चलाऊ के तौर पर दिये थे। मेरे पति को पैसों की आवश्यकता होने पर दिनांक 01 जुलाई 2024 को शाम को अपने पति प्रमोद कुमार गेन्ड्रे एवं पुत्र भावेश ऊर्फ लक्की के साथ जीजा के घर ग्राम घुमका गई थी । मै अपने जीजा डोमार दास बक्शी से रूपये वापस करने के संबंध में बोली तो अश्लील गाली गलौज गालियां कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किया।
*मुस्लिम महासभा ने गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने व आरंग मॉब लिंचिंग की सीबीआई जांच सहित कई प्रस्ताव पारित किये*