
ज़ाहिद खान…….डौंडी/बालोद। मामूली कहासुनी और पुराने विवाद के चलते एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज वारदात बालोद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिहरो में सामने आई है। 22 वर्षीय प्रीतराम गोटा की हत्या के मामले में पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर और नगर पुलिस अधीक्षक डॉ. चित्रा वर्मा के मार्गदर्शन में डौंडी थाना पुलिस ने इस गंभीर अपराध में अपराध क्रमांक 89/2025, धारा 103, 3(5) BNS के तहत त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया।
क्या है मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी हीराराम गोटा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका पुत्र प्रीतराम गोटा, जो खेती किसानी करता था, 07 जुलाई को दोपहर 3 बजे के करीब गांव के भूपेश का फोन आने के बाद घर से निकला था और रातभर नहीं लौटा। 08 जुलाई की सुबह जब माता-पिता उसे ढूंढते हुए गांव में पूछताछ कर रहे थे, तो रीतुराज मरकाम नामक युवक ने बताया कि पिछली रात मनोज बरिहा, रूपेन्द्र सलाम और प्रीतराम को बांध की ओर जाते देखा था।
बांध की ओर खोजबीन करने पर मंशाराम मंडावी के खेत में प्रीतराम की लाश चित अवस्था में पड़ी मिली, जिसके चेहरे, जबड़े और हाथ में गंभीर चोट के निशान थे।
पूछताछ में खुला हत्या का राज
तीनों संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई, तो रीतुराज मरकाम, मनोज बरिहा और रूपेन्द्र सलाम ने जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपियों ने बताया कि बांध की ओर जाने के दौरान रूपेन्द्र और मनोज के बीच मोबाइल को लेकर विवाद हुआ, जिसमें प्रीतराम भी शामिल हो गया। देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई।
पुरानी रंजिश के चलते रीतुराज मरकाम ने पास में पड़ी लकड़ी की मूठ से प्रीतराम के जबड़े पर वार किया, जिससे वह गिर पड़ा। इसके बाद रीतुराज ने पत्थर से उसके चेहरे पर 5-6 बार वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद मनोज और रूपेन्द्र वहां से भाग गए और रीतुराज भी अपने घर चला गया।
अयान ख्वाजा ने इंडिया ओपन नेशनल 2025 में गोल्ड जीत कर बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान