क्राइमछत्तीसगढ़

मामूली विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, डौंडी पुलिस ने तीन आरोपियों को भेजा जेल

बांध किनारे खेत में मिली लाश, पुलिस की त्वरित कार्रवाई में खुला पूरा घटनाक्रम

ज़ाहिद खान…….डौंडी/बालोद। मामूली कहासुनी और पुराने विवाद के चलते एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज वारदात बालोद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिहरो में सामने आई है। 22 वर्षीय प्रीतराम गोटा की हत्या के मामले में पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

 

पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर और नगर पुलिस अधीक्षक डॉ. चित्रा वर्मा के मार्गदर्शन में डौंडी थाना पुलिस ने इस गंभीर अपराध में अपराध क्रमांक 89/2025, धारा 103, 3(5) BNS के तहत त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया।

 

नगर निगम रायपुर में जीजा-साले का भ्रष्टाचार सिंडिकेट!

क्या है मामला?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी हीराराम गोटा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका पुत्र प्रीतराम गोटा, जो खेती किसानी करता था, 07 जुलाई को दोपहर 3 बजे के करीब गांव के भूपेश का फोन आने के बाद घर से निकला था और रातभर नहीं लौटा। 08 जुलाई की सुबह जब माता-पिता उसे ढूंढते हुए गांव में पूछताछ कर रहे थे, तो रीतुराज मरकाम नामक युवक ने बताया कि पिछली रात मनोज बरिहा, रूपेन्द्र सलाम और प्रीतराम को बांध की ओर जाते देखा था।

बांध की ओर खोजबीन करने पर मंशाराम मंडावी के खेत में प्रीतराम की लाश चित अवस्था में पड़ी मिली, जिसके चेहरे, जबड़े और हाथ में गंभीर चोट के निशान थे।

 

खरोरा की सरकारी शराब दुकान में कोचियों को खुलेआम शराब! — क्या अधिकारियों की मिलीभगत या रसूखदारों का संरक्षण?

पूछताछ में खुला हत्या का राज

तीनों संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई, तो रीतुराज मरकाम, मनोज बरिहा और रूपेन्द्र सलाम ने जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपियों ने बताया कि बांध की ओर जाने के दौरान रूपेन्द्र और मनोज के बीच मोबाइल को लेकर विवाद हुआ, जिसमें प्रीतराम भी शामिल हो गया। देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई।

पुरानी रंजिश के चलते रीतुराज मरकाम ने पास में पड़ी लकड़ी की मूठ से प्रीतराम के जबड़े पर वार किया, जिससे वह गिर पड़ा। इसके बाद रीतुराज ने पत्थर से उसके चेहरे पर 5-6 बार वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद मनोज और रूपेन्द्र वहां से भाग गए और रीतुराज भी अपने घर चला गया।

 

अयान ख्वाजा ने इंडिया ओपन नेशनल 2025 में गोल्ड जीत कर बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान

गिरफ्तार आरोपी:

1. रीतुराज मरकाम (20 वर्ष)

2. मनोज बरिहा (20 वर्ष)

3. रूपेन्द्र कुमार सलाम (23 वर्ष)
— सभी निवासी ग्राम चिहरो, थाना डौंडी, जिला बालोद

कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम:

थाना प्रभारी उपनिरीक्षक उमा ठाकुर, सउनि दुर्जन लाल रावटे, प्र.आर. विष्णु तारम, प्र.आर. ज्ञानेश चंदेल, आरक्षक युगलकिशोर लोहले, ईश्वर भंडारी और पुकेश साहू की टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई।

डौंडी पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय दल्लीराजहरा में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button