राजनीति

मतदान के तीसरे चरण में भी जनता-जनार्दन का भरपूर आशीर्वाद भाजपा को प्राप्त होगा : अजय

मुख्य प्रवक्ता चंद्राकर ने कहा : विपक्ष के पास प्रमं मोदी से बड़ा कोई विश्वसनीय चेहरा नहीं

ज़ोहेब खान……….रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रवक्ता व पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने विश्वास व्यक्त किया है कि प्रथम दो चरणों की तरह ही 7 मई को मतदान के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ के शेष सात लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में जनता-जनार्दन का भरपूर आशीर्वाद भाजपा को प्राप्त होगा और पार्टी प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटों पर अपनी विजय पताका फहराएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ औपचारिकता निभाने के लिए चुनाव लड़ रही है।

भाजपा के मुख्य प्रवक्ता श्री चंद्राकर ने कहा कि हमने भविष्य के भारत का एक रोड मैप जनता के सामने प्रस्तुत किया है । कांग्रेस सिर्फ दिशा हीन होकर विरोध की राजनीति कर रही है कांग्रेस में भगदड़ की स्थिति है। कांग्रेस में न कोई नेता है और न ही कोई नीति है। कांग्रेस के कार्यकर्ता कोई कार्य नहीं कर रहे हैं और अधिकांश नेता कांग्रेस त्यागकर भाजपा में आ रहे हैं जहां एक मजबूत भारत का निर्माण होगा, भविष्य के भारत का निर्माण होगा। श्री चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है। इसलिए घूम-फिरकर तीन-चार मुद्दों को लेकर ही झूठ फैला रहे हैं। जातिगत जनगणना की बात करेंगे, वेल्थ-क्रियेटर को गाली देंगे, राम मंदिर का विरोध करेंगे। कांग्रेस की तरफ से इन्हीं विषयों को लेकर भाषण होता है। कांग्रेस आरक्षण खत्म करने का झूठ परोस रहे हैं जबकि किसी ने इस बारे में बात नहीं की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि किसी का आरक्षण कभी खत्म नहीं होगा। अब विपक्ष के पास क्या श्री मोदी से बड़ा कोई विश्वसनीय चेहरा है? कांग्रेस पार्टी केवल भ्रम फैलाकर राजनीति कर रही है। इनके पास कोई नैरेटिव नहीं है। परिवारवाद का उदाहरण देते हुए श्री चंद्राकर ने कहा कि उत्तरप्रदेश में मुलायम सिंह और अखिलेश सिंह, बिहार में लालूप्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, राबड़ी यादव के परिवार में कितने लोगों को टिकट मिला है? उनके परिवार में कोई बेरोजगार नहीं है। जो 21 वर्ष का होता है उसके लिए यह लोग पहले ही तय कर लेते हैं कि यह कहाँ से सांसद या विधायक होगा? उनकी नजर में यह एक नए तरह का समाजवाद है। उनके लिए परिवारवाद ही समाजवाद कहलाता है। हिंदुस्तान की जनता इसे देख भी रही है और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और इंडी ठगबंधन के खिलाफ मतदान करके उसकी राजनीतिक हैसियत दिखा देगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button