दल्लीराजहरा में श्रमवीर चौक के पास बीएसपी के द्वारा लगाए गए स्वागत द्वार से जा टकराई कार

जाहिद खान……..बालोद। जिले के दल्लीराजहरा में शुक्रवार को सुबह 9 बजे शहर के श्रमवीर चौक के पास बीएसपी के द्वारा लगाए गए स्वागत द्वार से कार जबरदस्त टकरा गई। इस घटना में किसी को चोटें तो नहीं आई लेकिन कार की एक साइड का पहिया पूरी तरह से डैमेज हो गया। बताया जा रहा है कि कार को एक चालक ने नौसिखिया को चलाने के लिए दे दिया था। शहर की ओर से आते हुए अनियंत्रित हो गया और चौक के स्वागत द्वार से टकराया गया।
कार की रफ्तार अधिक होने को ठोकर मारने के बाद दूसरी दिशा में घूम गया। गनीमत है कि एयरबैग खुलने से कार के अंदर बैठे लोगों को चोट नहीं लगी। गौरतलब है कि यह सड़क बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन मुख्य मार्ग को जोड़ता है। जिसके कारण हमेशा लोगों का आना जाना रहता है। घटना सुबह होने के कारण ज्यादा भीड़ नहीं थी। अगर यहीं घटना बाद में होता तो कई लोग कार की चपेट में आ सकते थे।