छत्तीसगढ़
ब्रेक फेल हों जाने से चावल से लदा ट्रक गड्ढे में गिरा

बालोद। पड़कीभाट पाररास बाईपास के बधमरा रेल्वे फाटक के समीप गड्डे पर ब्रेक फेल हों जाने से चावल से लदा ट्रक गड्ढे में गिर गया। ट्रक गड्डे पलटने से चावल से भरी बोरियां गड्डे में गिर गईं। ट्रक बालोद के व्यापारी दीपचंद साखला का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को साढ़े 12 बजे ट्रक जगतरा से चावल लादकर बालोद रैक पाईंट् जा रहा था। इस बीच दोपहर में पड़कीभाट बाईपास से होते हुए बधमरा रेल्वे फाटक के समीप गड्डे में ट्रक का ब्रेक फेल हो जाने से गड्डे में गिर गया गया।इस घटना में चालक को कोई चोटे नही आई है। ट्रक गड्डे में गिरने से चावल से भरी बोरी बिखर गई।