उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा पहुंचे बालोद बजरंग दल व मातृशक्ति संगठन के पदाधिकारियों नें मतांतरण व प्रार्थना सभाओं पर रोकने व कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

जाहिद खान ………..बालोद।उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा सोमवार को बालोद पहुंचे। इस अवसर विहिप जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता के नेतृत्व में विहिप, बजरंग दल व मातृशक्ति संगठन के पदाधिकारियों ने डिप्टी सीएम से मुलाकात कर जिले में हो रहे मतांतरण व प्रार्थना सभाओं पर रोकने व कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही हिंदू धर्म संगठन व समाज से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।बलराम गुप्ता ने उपमुख्यमंत्री को पत्र व कुछ दस्तावेज सौपकर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे अवैध प्रार्थना सभाओं, गो तस्करी को रोकने के सम्बंध में विहिप के द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया। उन्होंने ईसाई मिशनरियों के कुछ लोगों के द्वारा शहर के अंदर अवैध प्रार्थना सभा, ग्रामीण क्षेत्रों में गैरकानूनी रूप से घरों में समूहम के रूप में अन्य स्थानों से व्यक्तियों को बुलाकर प्रार्थना कराने व मतांतरण का माहौल बनाने का आरोप लगाया और कहा कि हमारे संगठन के सदस्य पुलिस प्रशासन को लगातार सूचना दे रहे और ऐसे स्थानों की जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं। जहां-जहां इस
प्रकार के कार्य संचालित किए जा रहे है, लेकिन प्रशासन द्वारा उचित कानूनी कार्रवाई नहीं होने के कारण ऐसे लोगों के हौसले बुलंद है। पुलिस की मनाही व समझाने के बावजूद कुछ लोग हर रविवार इस प्रकार के कार्यों का आयोजन कर रहे हैं। इस दौरान जिला मंत्री राज सोनी, भारती बांडे, पद्मिनी साहू, पूजा जैन, मुरली साहू, सोना साहू सहित अन्य संगठन के सदस्य उपस्थित रहे।