
ज़ोहेब खान………रायपुर। दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी आकाश शर्मा ने आज हजारों कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया। रैली ऐतिहासिक गांधी मैदान से शुरू होकर कलेक्टर ऑफिस तक निकाली गई, जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
रैली के दौरान आकाश शर्मा ने जनता से आशीर्वाद लिया और भारतीय जनता पार्टी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि वह क्षेत्र के निवासी हैं और उनके साथ दक्षिण विधानसभा की जनता का समर्थन है। उन्होंने भरोसा जताया कि कांग्रेस पार्टी इस उपचुनाव में भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी।
*कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में सदस्यता अभियान 2024 की बैठक आयोजित, माननीय श्री अजय जामवाल ने सक्रिय सदस्यता का नवीनीकरण कराया*
प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने इस उपचुनाव को जनता की आवाज उठाने का अवसर बताया और बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आकाश शर्मा की संघर्षशीलता और युवा जोश की सराहना की, जिसे लेकर पूरा कांग्रेस नेतृत्व एकजुट है।
७