खेल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच काटें की टक्कर, कौन किस पर भारी

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand semi final) के बीच वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज दोपहर 2 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा. आज का यह मुकाबला बेहद खास रहने वाला है. सभी क्रिकेट प्रेमियों की नजर आज के मैच पर टिकी है. भारत का न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) से मुकाबला एक बड़ा चैलेंज है. दोनों टीमों में से जो मैच जीतेगा वो फाइनल में प्रवेश करेगा.

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह पर सभी की नजर रहेगी. वहीं न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फर्ग्यूसन पर नजर रहेगी.

भारत में न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड

आईसीसी वनडे विश्व कप में भारतीय सरजमीं पर टीम इंडिया से न्यूजीलैंड पहली बार 1987 में टकराई थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले मैच में भारतीय टीम 16 रन से जीत हासिल की थी. इसी विश्व कप में दोनों टीमों के बीच दूसरी बार टक्कर हुई. इस मैच में सुनील गावस्कर ने शतक ठोका था और तेज गेंदबाज चेतन शर्मा ने लगातार तीन गेंद पर तीन विकेट लिए और हैट्रिक लेकर सनसनी मचा दी थी.

इस टूर्नामेंट में भारत और न्यूजीलैंड की टीम का सामना धर्मशाला स्टेडियम में हो चुका है. जिसे भारत ने 4 विकेट से जीत लिया. वहीं अब दोनों टीम का टक्कर सेमीफाइनल में है. आईसीसी वनडे विश्व कप में हालांकि टीम इंडिया का पिछला रिकॉर्ड कुछ खास नहीं था, लेकिन 20 साल के लंबे अंतराल के बाद आखिरकार भारत ने न्यूजीलैंड को पटखनी दिया. ऐसे में टीम इंडिया के सामने के न्यूजीलैंड की टीम घबराई हुई दिख सकती है.

कौन किस पर भारी (India vs New Zealand)

विश्व कप में दोनों टीमों के बीच कुल 9 बार मुकाबला हुआ है. इस दौरान न्यूजीलैंड की टीम ने 5 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि भारत को सिर्फ 4 मैच में ही सफलता मिली है. ऐसे में भारतीय टीम की पूरी कोशिश होगी कि वह इन आंकड़ों को बराबरी पर लाए.

पिच रिपोर्ट

मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम बड़े स्कोर वाले मुकाबलों के लिए जाना जाता है. पिच छोटी सीमा रेखा के साथ बल्लेबाजी के लिए उपयुक्त है, जिससे आसानी से चौके और छक्के लग सकते हैं. हालांकि, गेंदबाजी के नजरिए से पिच स्पिनरों को थोड़ी मदद करने के लिए जानी जाती है. लेकिन छोटी बाउंड्री स्पिन गेंदबाजों के लिए समस्या हो सकती है. साथ ही दूसरी पारी में नई गेंद से तेज गेंदबाजों को जमकर मदद मिलती है. इसी वजह से भारत ने श्रीलंका को 55 रन पर समेट दिया था.

इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 261 रन है. इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 14 मैच जीते गए हैं और लक्ष्य का पीछा करते हुए 13 मैच जीते गए हैं. वानखेड़े स्टेडियम में उच्चतम स्कोर 438/4 है, जो दक्षिण अफ्रीका ने 2015 में मेजबान भारत के खिलाफ बनाया था.

भारत और न्यूजीलैंड टीम की संभावित प्लेइंग XI

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

न्यूजीलैंड : डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button