खेल
गर्ल्स फुटबॉल क्लब डौंडी की 5 बालिकाएं गर्ल्स फुटबॉल चैम्पियनशिप में भाग लेने के पहले कोरबा में एनटीपीसी द्वारा आयोजित ट्रायल में लिया हिस्सा

जाहिद खाना…….बालोद। गर्ल्स फुटबॉल क्लब डौंडी की 5 बालिकाएं दीपिका, तानियारानी, माधवी, अनामिका, टिकेश्वरी ने गर्ल्स फुटबॉल चैम्पियनशिप में भाग लेने के पहले कोरबा में एनटीपीसी द्वारा आयोजित ट्रायल में हिस्सा लिया। जहां दीपिका और माधवी का चयन छत्तीसगढ़ की टीम के लिए किया गया। जूनियर ओपन नेशनल प्रतियोगिता अंडर-17 चैम्पियनशिप 2024-25 अनंतपुर, आंध्रप्रदेश में आयोजित है। वहां ये खिलाड़ी हिस्सा लेंगी। क्लब के सेक्रेटरी सन्तु यादव, संरक्षक हेमंत तन्ना, पिंटु भूआर्य, रूपेश नायक, पीयूष सोनी, पीएल सोनवानी, छगन यदु, सोनम, किरण, शालिनी ने खुशी जाहिर की है।
*50 किलोग्राम गांजा तस्करी करते एक महिला सहित कुल 02 आरोपी गिरफ्तार*
50 किलोग्राम गांजा तस्करी करते एक महिला सहित कुल 02 आरोपी गिरफ्तार