बिगड़ती कानून व्यवस्था यूथ कांग्रेस और NSUI के कार्यकर्ताओं पर फर्जी F.I.R को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन।
युवा कांग्रेस ने राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सोपा ज्ञापन।

ज़ोहेब खान……. रायपुर। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा आज प्रदेश के प्रत्येक जिलों में कलेक्टर को मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन सोपा गया राजधानी रायपुर में प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा की नेतृत्व में युवा कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर परिषद में एडीएम को ज्ञापन सोपा गया और यह मांग की गई थी प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर एवं युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं पर फर्जी F.I.R करवाने के विरोध ज्ञापन सोपा गया।
प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा की लगातार प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल हो चुकी है बलोदा बाजार जैसी घटना में सरकार का फेलियर है उसमें हमारे कार्यकर्ताओं को जबरन 307 के मामले में F.I.R दर्ज की गई है और युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को जिला प्रशासन टारगेट कर किसी भी फर्जी मुद्दे पर F.I.R कर रही है सरगुजा से लेकर बस्तर तक कार्यकर्ता कहीं भी प्रदर्शन कर रहे हैं उन पर कार्यवाही की जा रही है इसलिए आज हमने प्रदेश के प्रतीक जिलों में कलेक्टर को राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा और आने वाले समय में यदि ऐसे फर्जी F.I.R बंद नहीं होंगे तो हमारा प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा।
ज्ञापन का प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा प्रदेश महासचिव आस मोहम्मद जिला अध्यक्ष विनोद कश्यप प्रदेश सचिव अर्जुन सिंह प्रदेश संयोजक तुषार गुहा विधानसभा अध्यक्ष तीरथ साहू,केशव सिन्हा, सरोज आदि मौजूद थे।