Uncategorised
छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में आज जमकर बरसेंगे बदरा, जानें मौसम का हाल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग में आज कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। शुक्रवार को सरगुजा संभाग और बस्तर संभाग में तेज बारिश हो सकती है। इन दोनों संभागों से लगे जिलों में भी अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने निचले इलाकों में जलभराव और फसलों को नुकसान होने की आशंका जताई है ।
इस जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने गौरेला- पेंड्रा- मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली और कबीरधाम जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां एक दो जगहों पर भारी से अति बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
इस जिलों में यलो अलर्ट
रायपुर, दुर्ग, बालोद ,राजनांदगांव, सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, कोरबा, रायगढ़ जिले में यलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही इन जिलों के एक दो जगहों पर मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है।