150 शिक्षकों का किया ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन ने सम्मान, शिक्षक दिवस को पूरे छत्तीसगढ़ में मनाया धूम धाम से

ज़ोहेब खान………रायपुर। ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ में शिक्षकों का सम्मान उस्ताद को सलाम कार्यक्रम के माध्यम से किया गया। जहां 7 साल से अधिक शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे शिक्षकों का सम्मान मरहूम सैय्यद अफ़ज़ाल अहमद रिजवी मेमोरियल से सम्मानित किया गया। उस्ताद को सलाम कार्यक्रम रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर, दुर्ग, बीजापुर, सुकमा तथा सभी संभागों में एक साथ किया गया।
ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के संरक्षक जनाब सैय्यद फैसल रिज़वी ने बताया की शिक्षक दिवस के अवसर पर हमने उस्ताद को सलाम कार्यक्रम रविवार को पूरे प्रदेश में किया है। जहां हमने सभी शिक्षकों का सम्मान किया है। मेरे पिता मरहूम सैय्यद अफ़ज़ाल अहमद रिजवी कहा करते थे की, जो दरखत दूसरों को साया देता है, उसे खुद धूप में खड़ा रहना पड़ता है। उनकी यही बात को याद रखते हुए हमने सभी को साया देने वाले सीखने वाले हमारे शिक्षकों का सम्मान किया है।
ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष जनाब मोहम्मद सिराज ने बताया हमने सम्मान समारोह में स्टेज पर किसी भी अतिथि को नही बैठाया, बल्कि हमारे अतिथियों ने शिक्षकों को स्टेज देकर उन्हें सम्मानित किया। ये देख कर सेवानिवृत शिक्षकों की आंखें भर आई और उन्होंने कहा की आज हमारा जीवन सफल हो गया। जज़्बात से भरे सभी शिक्षकों ने सम्मान पा कर फाउंडेशन को खूब दुआएं दी जो हमारे लिए एक बड़ी जीत है।
*नवाखाई, पुनांग पंडूम, गायता ठाकुर जोहारनी कार्यक्रम बैठक – कोरगांव*
नवाखाई, पुनांग पंडूम, गायता ठाकुर जोहारनी कार्यक्रम बैठक – कोरगांव
रायपुर के उस्ताद को सलाम कार्यक्रम को सफल बनाने शिक्षकों की 5 कैटेगरी सेवानिवृत शिक्षक, 20 साल से अधिक अनुभव, 10 से 20 साल तक का अनुभव प्राप्त, मदरसा तथा 7 से 10 साल तक अनुभव के शिक्षकों में बाटा गया था। जिसमें 5 सदस्यीय जूरी जिसमें जनाब फाजिल सर, नज़र हुसैनी साहब, शरीफ़ साहब, जी. एस. राशिद साहब तथा अलकाफ गानीवाला साहब ने आए हुए फॉर्म्स पर काम कर कैटेगरी तय किया गया।
*उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने पूछा : नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही कांग्रेस इस पर खामोश क्यों, क्या कांग्रेस अब्दुल्ला की राय से इत्तेफाक रखती है?*
कार्यक्रम में जनाब इरफान गुड्डू साहब, जनाब मखमूर इकबाल साहब, जनाब अकरम खान साहब, जनाब प्रेम शंकर गौठिया साहब, जनाब फाजले ए अब्बास सैफी साहब तथा जनाब अशरफ मिया मेहमान ए खास के रूप में मौजूद रहे।
*गणेश चतुर्थी के मद्देनजर लिया गया गणेश समिति के सदस्यों का शांति समिति बैठक*
गणेश चतुर्थी के मद्देनजर लिया गया गणेश समिति के सदस्यों का शांति समिति बैठक
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदेश उपाध्यक्ष जनाब हाजी जुबेर महमूद, रायपुर संभाग अध्यक्ष जनाब शाज़ी राशिद साहब, रायपुर संभाग सचिव शाहबान खान, रायपुर जिला अध्यक्ष जनाब शहबाज़ खान, जनाब यासिर भाटी, जनाब आसिफ भिंसरा, तोसिफ अशरफी, हामशीरा ग्रुप तथा मजलिस ए शूरा की टीम का खास योगदान रहा।