सरोना शराब दुकान हेर-फेर मामला: परिजनों का गंभीर आरोप, आबकारी अधिकारी पर अवैध वसूली और मानसिक प्रताड़ना का आरोप

ज़ोहेब खान………रायपुर। सरोना स्थित शराब दुकान में लाखों रुपये के हेर-फेर मामले में नया मोड़ आ गया है। इस मामले में आरोपी कर्मचारी के परिवार ने आबकारी अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कर्मचारी की माता सकून साहू ने प्रभारी अधिकारी पर मानसिक प्रताड़ना और अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
*सरोना शराब भट्ठी से 5 लाख की हेराफेरी: सुपरवाइजर सोनू साहू फरार, आबकारी विभाग पर उठे सवाल*
सरोना शराब भट्ठी से 5 लाख की हेराफेरी: सुपरवाइजर सोनू साहू फरार, आबकारी विभाग पर उठे सवाल
सकून साहू का कहना है कि आबकारी अधिकारी ने उनके बेटे पर ऑडिट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए 40 लाख रुपये की मांग की। दबाव में आकर परिवार ने रातों-रात 4.80 लाख रुपये जुटाकर उन्हें दिए, परंतु इसके बावजूद अधिकारी ने मकान बेचकर बाकी रकम देने का दबाव बनाया। सकून साहू ने इस मामले की शिकायत डीडी नगर थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद मामला और गरमा गया है।
*माना शराब दुकान में घोटाला: सुपरवाइजर गौरव कुमार की अनियमितताएं उजागर, सरकारी राजस्व और ग्राहकों से ठगी का नया तरीका*
परिवार ने स्पष्ट किया है कि आरोपी कर्मचारी पर जो भी कार्रवाई होनी चाहिए, वह कानून के अनुसार हो, पर उन्हें इस मानसिक और आर्थिक प्रताड़ना से बचाया जाए। अब पुलिस और प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाते हैं, यह देखना बाकी है।