उरला थाना प्रभारी पर लोहा चोरी में दलाली के गंभीर आरोप, पत्रकारों से मारपीट कर छीन लिया मोबाइल

ज़ोहेब खान…….रायपुर। उरला थाना क्षेत्र में लोहा चोरी का मामला सामने आया है, जिसमें थाना प्रभारी पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, टाटीबंध-बिलासपुर बायपास रोड पर स्थित एक यार्ड में पत्रकारों ने ट्रेलर से लोहे की सरिया उतारते देखा। सरिया काटने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया जा रहा था, जिसका वीडियो पत्रकारों ने गाड़ी पर चढ़कर बनाया।
जैसे ही यार्ड के संचालकों ने उन्हें वीडियो बनाते देखा, उन्होंने पत्रकारों पर हमला कर दिया और उनका मोबाइल छीन लिया। मारपीट के बाद पत्रकार कबीर नगर थाना पहुंचे, जहां से उन्हें अमानाका थाना भेजा गया। शिकायत दर्ज कराने के बाद दो पत्रकारों को डॉक्टरी जांच के लिए एम्स अस्पताल भेजा गया। बाद में थाने से बताया गया कि यह घटना उरला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आती है।
जब पत्रकार उरला थाने पहुंचे तो थाना प्रभारी ने उन पर आपसी सुलह का दबाव डाला और शिकायत से ‘पत्रकार’ शब्द हटाने को कहा। जब पत्रकारों ने इसे हटाने से मना किया, तो उनकी शिकायत स्वीकार नहीं की गई और उन्हें थाने से बेरंग लौटना पड़ा।
आश्चर्यजनक रूप से, लोहा चोरों ने पहले ही उरला थाने में पत्रकारों का मोबाइल जमा कर दिया था, जिससे पूरे मामले की पुष्टि होती है। इस घटना ने उरला थाना प्रभारी और थाने की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।