छत्तीसगढ़हेल्थ & लाइफ-स्टाइल
*आप यूथ विंग के प्रयास से मृतक के परिवार को मिली 20 लाख की सहायता*
*उरला बोरझरा स्थित बजरंग पावर प्लांट के श्रमिक धनेश कुशवाह की 25 जुलाई को फैक्ट्री में हुए हादसे में हुई थी मौत, आप यूथ विंग का मदद हेतु प्रयास रहा सराहनीय।*

क्राइम छत्तीसगढ़ न्यूज़ रायपुर।
छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी यूथ विंग जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र पवार के हस्तक्षेप से मिला पीड़ित परिवार को न्याय
उरला बोरझरा स्थित बजरंग पावर प्लांट में काम करने वाले धनेश कुशवाह की फैक्ट्री में हुए हादसे में झुलसने के बाद 25 जुलाई को मौत हो गई।हादसे के बाद मुआवजे के लिए 26 जुलाई को मृतक के परिजन फैक्ट्री के सामने रोते बिलखते रहे. आम आदमी पार्टी यूथ विंग से जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पवार पहुंचे तो भारी जद्दोजहद के बाद फैक्ट्री प्रबंधन का दिल पसीजा. मृतक के परिजनों ने बताया कि धनेश 8-9 साल से फैक्ट्री में काम करता था। 20 जुलाई को वह फेक्ट्री में गर्म लोहा से बुरी तरह झुलस गया था। जिसकी 25 जुलाई को मृत्यु हो गई। पिता की मौत के बाद वही अपनी बुजुर्ग मां औऱ छोटी बहन का सहारा था। मृतक की शादी हो चुकी है. उसकी पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं।