रायपुर रेंज साइबर थाना की बड़ी कार्रवाई: सिम स्वैपिंग और शेयर ट्रेडिंग ठगी के मास्टरमाइंड गिरफ्तार

ज़ोहेब खान……रायपुर। रेंज साइबर थाना रायपुर ने साइबर अपराधों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए सिम स्वैपिंग और शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारियां पंजाब, बिलासपुर और गरियाबंद से की गईं। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई, जिसमें ठगी की रकम को ट्रेस कर होल्ड/जप्त किया गया।
केस 1: 88 लाख की ठगी में पंजाब से आरोपी गिरफ्तार
प्रार्थी रश्मि ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम पर 88 लाख रुपये की ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में पूर्व में छह आरोपियों को उत्तर प्रदेश, बिहार, चेन्नई और कोलकाता से गिरफ्तार किया गया था। जांच के दौरान लुधियाना, पंजाब निवासी गुरप्रीत सिंह (28) को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के बैंक खातों को होल्ड कर ठगी की संपूर्ण राशि सुरक्षित की गई है।
केस 2: E-SIM के जरिए बैंक खाते से ठगी
प्रार्थी चमन लाल साहू ने शिकायत की थी कि उनकी जिओ सिम को अज्ञात व्यक्तियों ने ई-सिम में पोर्ट कर उनके बैंक खाते से ठगी की। मामले में पुलिस ने सिरगिट्टी, बिलासपुर के शांतिनगर निवासी कमल किशोर नेताम (28) को गिरफ्तार किया। आरोपी अन्य व्यक्तियों से फर्जी बैंक खाते खुलवाकर उन्हें ठगों को बेचता था। मामले में पहले ही दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
केस 3: 1.39 करोड़ की ठगी में गरियाबंद से आरोपी गिरफ्तार
प्रार्थी नवीन कुमार ने 1.39 करोड़ रुपये की ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच के बाद गरियाबंद जिले के तेतलखोटी निवासी अरुण सिन्हा (26) को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ठगी की रकम को यूएसडीटी (क्रिप्टो करेंसी) के माध्यम से अन्य आरोपियों तक भेजता था। इस मामले में भी पहले दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस का सख्त कदम
सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। साइबर थाना रायपुर की टीम ने ठगी की रकम को विभिन्न खातों से होल्ड कर सुरक्षित किया है। रायपुर रेंज पुलिस ने जनता से सतर्क रहने और अज्ञात लिंक, फोन कॉल या निवेश योजनाओं से बचने की अपील की है।
पुलिस का संदेश:
साइबर अपराधों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।