क्राइम
पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 5.7 किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार, जुलूस निकालकर दिया कड़ा संदेश

ज़ोहेब खान……..रायपुर। थाना पुरानी बस्ती पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 किलो 700 ग्राम गांजा जब्त किया। आरोपी नोहर वर्मा उर्फ निक्कू (31 वर्ष), निवासी शीतला मंदिर के पास, चंगोराभाठा, थाना डीडी नगर, को गिरफ्तार किया गया। जब्त किए गए मादक पदार्थ की कीमत 57,000 रुपए आंकी गई है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई
यह सफलता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले और नगर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश देवांगन के निर्देश पर थाना पुरानी बस्ती पुलिस को मिली। यह कार्रवाई नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।
घटना का विवरण
22 दिसंबर 2024 को मुखबिर से सूचना मिली कि खो-खो तालाब पार, रामायण नगर में एक संदिग्ध युवक नीले रंग की बोरी में गांजा लेकर बिक्री के लिए खड़ा है। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। आरोपी ने भागने का प्रयास किया, लेकिन सतर्क पुलिस ने उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 5.7 किलो गांजा बरामद हुआ।
जुलूस निकालकर दिया सख्त संदेश
गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने से पहले पुलिस ने उसका जुलूस निकाला। इस कदम का उद्देश्य न केवल अपराधियों में पुलिस का खौफ पैदा करना था, बल्कि समाज को यह संदेश देना था कि नशे के कारोबार में लिप्त लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार: लोकतंत्र के मंदिर में कांग्रेस की गुण्डागर्दी – किरण सिंह देव
पुलिस का संदेश
पुलिस ने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और ऐसे अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। समाज से नशे को जड़ से खत्म करने के लिए सभी से सहयोग की अपील की गई।