छत्तीसगढ़राजनीति

कांग्रेस ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर का जीवन और मृत्यु दोनों में किया बहिष्कार: भाजपा का तीखा हमला

ज़ोहेब खान…….रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस पर पत्रकार स्व. मुकेश चंद्राकर के जीवन और मृत्यु दोनों में बहिष्कार करने का आरोप लगाते हुए तीखा हमला किया है। सोमवार को भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस ब्रीफ में उन्होंने कांग्रेस की कार्यशैली को लोकतंत्र और पत्रकारिता के लिए शर्मनाक बताया।

 

श्री श्रीवास्तव ने कहा कि 29 अप्रैल 2024 को कांग्रेस की बीजापुर जिला कमेटी ने अपने लेटरपैड पर स्व. मुकेश चंद्राकर के खिलाफ झूठे आरोप लगाते हुए सार्वजनिक रूप से उनका बहिष्कार करने का ऐलान किया था। यही नहीं, उनकी हत्या के बाद कांग्रेस ने न केवल संवेदनहीनता दिखाई बल्कि अंतिम संस्कार में शामिल होना भी जरूरी नहीं समझा।

बस्तर में कांग्रेस नेताओं का जश्न, जनता का गुस्सा

उन्होंने बताया कि 4 जनवरी 2025 को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, बस्तर में उपस्थित होने के बावजूद दिवंगत पत्रकार की अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हुए। इसके विपरीत, दीपक बैज बस्तर में लड्डुओं से तुलवाते रहे, आतिशबाजी कराते रहे, ढोल-नगाड़े बजवाते रहे और फूलों की बारिश का आनंद लेते रहे।

श्री श्रीवास्तव ने कहा, “जब पूरा बस्तर शोकमग्न था, कांग्रेस जश्न मना रही थी। क्या यह लोकतंत्र और पत्रकारिता के चौथे स्तंभ के प्रति उनकी असंवेदनशीलता को प्रमाणित नहीं करता?”

 

हत्यारे को संरक्षण, कांग्रेस पर गंभीर आरोप

भाजपा महामंत्री ने आरोप लगाया कि पत्रकार की निर्मम हत्या के बाद भी कांग्रेस ने मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को पार्टी से निष्कासित नहीं किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। न केवल उन्हें गिरफ्तार किया गया है, बल्कि उनके बैंक खाते सील कर अवैध ठिकानों पर बुलडोजर चलाया गया है।

उन्होंने कांग्रेस पर बेशर्मी और संवेदनहीनता की पराकाष्ठा का आरोप लगाते हुए कहा, “एक सच्चे पत्रकार को अपमानित करने और उनकी हत्या के लिए जिम्मेदार नेताओं को संरक्षण देने के लिए कांग्रेस को जनता से माफी मांगनी चाहिए।”

इंटरनेट पर ‘राइट टू प्राइवेसी’ : आपकी निजता, आपकी जिम्मेदारी

 

पत्रकारों की सुरक्षा पर भाजपा का आश्वासन

पत्रकारों ने जब यह सवाल उठाया कि कांग्रेस द्वारा बहिष्कृत अन्य पत्रकारों की सुरक्षा का क्या होगा, तो श्री श्रीवास्तव ने आश्वस्त किया कि यदि ऐसी मांग आती है, तो सरकार उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि यह मामला लोकतंत्र और स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए अत्यंत गंभीर है।

किराये पर वाहन लेकर बेचने और गिरवी रखने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार!

 

भाजपा का संकल्प: मुकेश चंद्राकर को न्याय दिलाने की प्रतिबद्धता

श्री श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार स्व. मुकेश चंद्राकर को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने पत्रकार सुरक्षा कानून को जल्द लागू करने का वादा करते हुए कहा कि यह सरकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ खड़ी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button