छत्तीसगढ़मुख्य समाचार
“कुपोषण मुक्त गरियाबंद की ओर एक और कदम: मैनपुर में 450 बच्चों की हुई स्वास्थ्य जांच”

नरेश कुमार ध्रुव…….फिंगेश्वर, गरियाबंद। बच्चों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने जिला प्रशासन लगातार ठोस पहल कर रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री बी.एस. उइके के मार्गदर्शन में मैनपुर के सामुदायिक भवन में मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया।
छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक भट्टर व उनकी 20 सदस्यीय टीम ने इस विशेष स्वास्थ्य शिविर में मैनपुर सहित आसपास के लगभग 450 बच्चों की स्वास्थ्य जांच की। बच्चों के वजन, वृद्धि चार्ट और अन्य मानकों के आधार पर इलाज एवं परामर्श दिया गया। शिविर में बच्चों के पालकों को संतुलित आहार, स्वच्छता और कुपोषण से बचाव के उपायों पर भी विस्तार से जानकारी दी गई।
शिविर में निःशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया। कलेक्टर श्री उइके ने स्वयं कैंप स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया और ग्रामीणों से शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिले को कुपोषण मुक्त बनाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए क्षेत्रीय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
जनपद सदस्य मनहरण वर्मा ने शिवलिंग पर रुद्राभिषेक कर गाँववासियों की सुख-शांति की कामना की