
ज़ोहेब खान……..रायपुर। आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए इसे “प्रशासनिक विफलता” करार दिया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार समय पर नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव करवाने में असफल रही है। जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद सरकार ने हर जगह प्रशासक नियुक्त कर दिए। अब, जब बच्चों की वार्षिक परीक्षाओं का समय नजदीक है, सरकार चुनाव कराने के लिए आचार संहिता लागू करने जा रही है।
बच्चों के भविष्य से खिलवाड़
श्री साहू ने कहा कि चुनाव के दौरान शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी, जिससे बच्चों की पढ़ाई पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। यह बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने राज्य सरकार को “अंधेर नगरी चौपट राजा” जैसे हालात पैदा करने का जिम्मेदार ठहराया।
नाबालिग को वाहन चलाने देना पड़ेगा भारी, अभिभावक होंगे जिम्मेदार
धान खरीदी में गड़बड़झाला
किसानों की समस्याओं पर बात करते हुए गोपाल साहू ने आरोप लगाया कि प्रदेश में धान खरीदी केंद्रों पर व्यापक भ्रष्टाचार हो रहा है। कई केंद्रों में मानकों से अधिक धान लिया जा रहा है, लेकिन उसका समुचित भंडारण नहीं हो रहा। जमीन पर रखे धान के बोरे बारिश से खराब होने का खतरा है, जिससे सरकार को भारी नुकसान हो सकता है।
पैसे लेकर हो रही टोकन कटाई
श्री साहू ने खुलासा किया कि कई जगहों पर पैसे लेकर टोकन काटे जा रहे हैं, जिससे गरीब किसान परेशान होकर केंद्रों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। प्रबंधकों और फड़ प्रभारियों की लापरवाही के कारण संग्रहण प्रक्रिया अव्यवस्थित हो चुकी है।
खनिज माफियाओं पर बड़ी चोट: खनिज विभाग ने पकड़ी 12 अवैध परिवहन वाहन
मुख्यमंत्री पर निशाना
गोपाल साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री केवल बड़ी-बड़ी घोषणाएं करते हैं, लेकिन योजनाओं के क्रियान्वयन में सरकार पूरी तरह नाकाम रही है। आम आदमी पार्टी किसानों और आम जनता के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाती रहेगी।
सड़क पर उतरने की चेतावनी
गोपाल साहू ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि यह स्थिति जारी रही तो आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतरकर जनता को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करेगी।