ऑपरेशन साइबर शील्ड की बड़ी सफलता: शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 50 लाख की ठगी करने वाले दो शातिर ठग गिरफ्तार

ज़ोहेब खान………रायपुर | रायपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक श्री अमरेश मिश्रा के निर्देश पर ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत रेंज साइबर थाना, रायपुर ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शेयर ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पीड़ित उमाकांत वर्मा द्वारा थाना गुढियारी में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, उन्हें शेयर बाजार में भारी मुनाफे का लालच देकर 50 लाख रुपये की ठगी की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए अपराध क्रमांक 17/25 धारा 318(4), 111, 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर रेंज साइबर थाना को जांच सौंपी गई।
तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर की गई गहन विवेचना में खुलासा हुआ कि आरोपी गोपाल अग्रवाल ने पता बदलकर फर्जी कंपनियों के नाम से बैंक खाते खुलवाए थे, जिनमें उसके साथी प्रतीक जैन की मदद से ठगी की रकम जमा कराई गई।
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि इन बैंक खातों से जुड़ी ठगी की शिकायतें देश के अलग-अलग राज्यों के 16 से अधिक थानों और साइबर सेल में दर्ज हैं।
गिरफ्तार आरोपी:
1. गोपाल अग्रवाल, पिता जगदीश अग्रवाल, उम्र 20 वर्ष
स्थाई पता – युगल नंद गली, खरसिया, रायगढ़
वर्तमान पता – भावना नगर, शंकर नगर, रायपुर
2. प्रतीक जैन, पिता राकेश जैन, उम्र 22 वर्ष
पता – मितान विहार, दलदल सिवनी, मोवा
दोनों आरोपियों को दिनांक 4 अप्रैल 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
रायपुर रेंज पुलिस की इस कार्यवाही को साइबर अपराधों के विरुद्ध एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। पुलिस विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अनजान निवेश सलाहों या ऑनलाइन स्कीमों से सावधान रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत स्थानीय थाना या साइबर सेल को दें।