बालोद को नया नेतृत्व: नगर पालिका अध्यक्ष व पार्षदों का भव्य शपथ ग्रहण, शहर विकास के लिए बड़े संकल्प

जाहिद खान……..बालोद। नगर पालिका परिषद बालोद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को नगर पालिका कार्यालय परिसर में संपन्न हुआ। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव की उपस्थिति रही।
प्रतिभा चौधरी ने ली अध्यक्ष पद की शपथ, कांग्रेस पार्षदों ने किया बहिष्कार
नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी ने सर्वप्रथम शपथ ली। इसके बाद भाजपा के 12 पार्षदों ने बारी-बारी से अपने पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। हालांकि, कांग्रेस के 8 पार्षदों ने इस कार्यक्रम का बहिष्कार किया।
शहर के गणमान्य नागरिक और नेता रहे उपस्थित
शपथ ग्रहण समारोह में सांसद भोजराम नाग, धमतरी महापौर जगदीश रामू रोहरा, भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव और पूर्व मंत्री कृपाराम साहू सहित कई गणमान्य नागरिक एवं स्थानीय नेता उपस्थित रहे।
एलएलबी की छात्रा शीतल महोबिया ने मेरिट लिस्ट में बनाई जगह, बालोद का बढ़ाया मान
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बना उल्लासपूर्ण माहौल
शपथ ग्रहण से पहले रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिससे समारोह का माहौल और भी उत्साहजनक बन गया। कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू हुआ और दोपहर 1 बजे से शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ।
बालोद को स्वच्छ, सुंदर और सुविधायुक्त बनाने का संकल्प
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षदों को बधाई देते हुए शहर के समग्र विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सरकार सभी नगरीय निकायों को आदर्श शहर के रूप में विकसित करने के लिए संकल्पबद्ध है।
नारी सशक्तिकरण के संकल्प के साथ जगदलपुर में “नारी इन साड़ी वॉकेथान” का भव्य आयोजन
ताँदुला नदी पर ‘रीवर फंड’ बनाने की मांग
नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी ने बालोद नगर के विकास के लिए उपमुख्यमंत्री के समक्ष कई मांगें रखीं। इनमें पेयजल आपूर्ति के लिए 5 टैंकर, 400 इटोरियल निर्माण और ताँदुला नदी पर ‘रीवर फंड’ बनाने की मांग प्रमुख रूप से शामिल रही।
शहर के विकास के लिए नई उम्मीदें और संकल्प
समारोह का समापन बालोद को स्वच्छ, सुंदर और सुव्यवस्थित शहर बनाने के संकल्प के साथ हुआ। नगरवासियों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों को शुभकामनाएं दीं और उनसे नगर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद जताई।