गुड सेमेरिटन्स को एसएसपी ने किया सम्मानित, युवाओं से सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद की अपील

ज़ोहेब खान………रायपुर। सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद कर उनकी जान बचाने वाले नेकदिल नागरिकों (गुड सेमेरिटन) को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. लाल उमेद सिंह ने प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान फरवरी एवं मार्च 2025 में रायपुर जिले के विभिन्न मार्गों पर दुर्घटना में घायल हुए लोगों की सहायता करने वाले 5 गुड सेमेरिटन को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एसएसपी डॉ. सिंह ने कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुसार, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को समय रहते चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराना अत्यंत आवश्यक है। ऐसे नेक व्यक्तियों को “गुड सेमेरिटन” की संज्ञा दी गई है और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए यह सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे भी बिना किसी भय के घायलों की मदद के लिए आगे आएं।
गौरतलब है कि भारत में हर वर्ष करीब डेढ़ लाख लोगों की जान सड़क दुर्घटनाओं में चली जाती है, जिनमें से अधिकतर की मौत समय पर इलाज न मिलने के कारण होती है। दुर्घटना के बाद का पहला घंटा “गोल्डन ऑवर” होता है जिसमें घायलों को अस्पताल पहुंचाने से उनकी जान बचाई जा सकती है।
सम्मानित किए गए गुड सेमेरिटन इस प्रकार हैं:
1. प्रफुल साहू – मंदिर हसौद में दुर्घटनाग्रस्त बाइक सवार की जान बचाई।
2. गौरव भारती – ग्राम सेरीखेड़ी में पैदल यात्री को एक्सीडेंट के बाद अस्पताल पहुंचाया।
3. गुलशन बंजारे – उमरिया में पलटी कार के घायलों को बचाया।
4. गागेन्द्र सिंह राजपूत – अम्लेश्वर में पलटी कार के घायलों को अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया।
5. रविन्द्र सिंह – रावांभाठा में बाइक दुर्घटना के घायल को तत्काल चिकित्सा सहायता दिलाई।
एसएसपी डॉ. सिंह ने शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर इन गुड सेमेरिटन के योगदान को प्रचारित करने के निर्देश भी दिए हैं, ताकि समाज में जागरूकता फैले और अधिक से अधिक लोग मदद के लिए आगे आएं।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ. प्रशांत शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक श्री गुरजीत सिंह एवं श्री सतीश ठाकुर सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।