छत्तीसगढ़राजनीति

वंशिका सैनी की कनाडा में संदिग्ध मृत्यु की उच्च स्तरीय जांच की मांग — विजय झा

ज़ोहेब खान……..रायपुर। आम आदमी पार्टी के पंजाब इकाई से जुड़े वरिष्ठ नेता श्री दविंदर सैनी की बेटी वंशिका सैनी का कनाडा में संदिग्ध परिस्थितियों में दुखद निधन हो गया है। इस घटना से पार्टीजनों में गहरा आक्रोश और शोक व्याप्त है।

रायपुर के खिलाड़ियों का दबदबा: छत्तीसगढ़ स्तरीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण पदक

 

आम आदमी पार्टी के कर्मचारी विंग के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार झा ने इस मामले में गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वंशिका सैनी का शव जिस प्रकार की विषम और संदेहास्पद परिस्थिति में मिला है, उससे हत्या की आशंका और भी प्रबल हो रही है। ऐसी स्थिति में इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय और निष्पक्ष जांच होना नितांत आवश्यक है।

 

इस मांग का समर्थन करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ. संदीप पाठक, प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू, प्रमुख प्रवक्ता सूरज उपाध्याय, महासचिव बदूद आलम, महासचिव (संगठन) जसबीर सिंह, एससी विंग के अध्यक्ष परमानंद जांगड़े, मीडिया प्रभारी मिहीर कुर्मी, एमएम हैदरी, पीएस पन्नू, अजीम खान, महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश बघेल, दुर्गा झा, कलावती मार्को, के. ज्योति सहित समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता एकजुट होकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं विदेश मंत्री श्री एस. जयशंकर से इस मामले में सख्त हस्तक्षेप और न्यायोचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

पार्टी ने यह भी मांग की है कि दोषियों को भारत लाकर न्यायिक कार्रवाई की जाए और दिवंगत बेटी के पार्थिव शरीर को संपूर्ण सम्मान के साथ भारत, विशेषकर पंजाब, लाने की व्यवस्था विदेश मंत्रालय द्वारा तत्काल की जाए।

आम आदमी पार्टी व समस्त पदाधिकारी वंशिका सैनी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button