क्राइमछत्तीसगढ़

भिलाई में ब्लैकमेल कर 4.93 लाख की उगाही करने वाली महिला गिरफ्तार

दुर्ग : भिलाई से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ एक महिला ने प्रार्थी को झूठे केस में फंसाने और उसके निजी मैसेज वायरल करने की धमकी देकर भारी रकम वसूल ली। मामले की शिकायत मिलने पर भिलाई नगर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपिया दुर्गावती देवी सिंह उर्फ दुर्गा (पता: मकान नंबर 48, स्मृतिनगर, थाना सुपेला) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

मामला कैसे शुरू हुआ?

पुलिस के अनुसार, प्रार्थी सेक्टर-9, भिलाई निवासी है। उसने दिनांक 24.08.2025 को भिलाई नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत में उसने बताया कि आरोपिया दुर्गा सिंह ने उसे धमकाया कि वह उसके साथ हुई बातचीत और निजी मैसेज उसकी पत्नी व अन्य लोगों को दिखाकर बदनाम कर देगी। इसके साथ ही उसने उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी भी दी। इतना ही नहीं, आरोपिया ने व्हाट्सएप मैसेज और SMS के माध्यम से लगातार मानसिक दबाव बनाते हुए कहा कि यदि उसने उसकी बात नहीं मानी, तो वह खुदकुशी कर लेगी और उसके लिए प्रार्थी को जिम्मेदार ठहराएगी। इस डर और दबाव के चलते पीड़ित ने 7 अगस्त से 15 अगस्त 2025 के बीच अलग-अलग किस्तों में कुल ₹4,93,000 आरोपी महिला को दे दिए।

पुलिस में मामला दर्ज

जब प्रार्थी को लगा कि महिला की ब्लैकमेलिंग बढ़ती जा रही है और वह लगातार उसे आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान कर रही है, तो उसने हिम्मत कर पुलिस से संपर्क किया। लिखित शिकायत मिलने पर भिलाई नगर पुलिस ने आरोपिया के खिलाफ सदर धारा के अंतर्गत अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि आरोपिया ने बार-बार धमकी देकर वादे के अनुसार रकम वसूली है। उसके खिलाफ BNSS की धारा 35(1)(b)(iv) के तहत नोटिस जारी किया गया और बचाव का अवसर दिया गया। लेकिन आरोपी महिला कोई संतोषजनक जवाब या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाई।

पूछताछ और कबूलनामा

पुलिस ने आगे की कार्यवाही में आरोपिया दुर्गा सिंह की पता साजी कर उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान गवाहों के सामने उसका मेमोरेंडम कथन दर्ज किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, महिला ने अपने बयान में यह स्वीकार किया कि उसने प्रार्थी को मानसिक दबाव में डालकर 4.93 लाख रुपए की रकम ऐंठी है। इसके ठोस सबूत मिलने के बाद पुलिस ने 25 अगस्त 2025 को दोपहर लगभग 3.30 बजे उसे विधिवत गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

महिला का पूरा परिचय

गिरफ्तार आरोपिया का नाम दुर्गावती देवी सिंह उर्फ दुर्गा है। वह स्मृतिनगर, थाना सुपेला, भिलाई की रहने वाली है। पुलिस का कहना है कि उसके खिलाफ और भी शिकायतें आने की संभावना है, क्योंकि उसके तौर-तरीके यह दर्शाते हैं कि वह ब्लैकमेलिंग को एक संगठित तरीके से अंजाम देती रही है।

पुलिस की सख्ती

भिलाई नगर पुलिस का कहना है कि यह एक गंभीर मामला है, जिसमें झूठे केस में फंसाने की धमकी और आत्महत्या का भय दिखाकर उगाही जैसी खतरनाक प्रवृत्ति सामने आई है। यदि समय पर पीड़ित पुलिस तक नहीं पहुंचता, तो संभव था कि महिला उससे और भी अधिक राशि ऐंठ लेती। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि वे कभी किसी तरह की ब्लैकमेलिंग, ऑनलाइन धमकी या फर्जी मुकदमे में फंसाने की कोशिश का शिकार होते हैं, तो तुरंत इसकी सूचना नजदीकी थाने या साइबर सेल को दें।

लगातार बढ़ रहे ब्लैकमेलिंग के मामले

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के औद्योगिक शहर भिलाई-दुर्ग क्षेत्र में हाल के महीनों में ऑनलाइन और ऑफलाइन ब्लैकमेलिंग के मामले तेजी से बढ़े हैं। सोशल मीडिया, चैटिंग ऐप्स और निजी संदेशों का दुरुपयोग कर कई बार लोगों को मानसिक व आर्थिक रूप से परेशान किया जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे मामलों में अपराधी अक्सर पीड़ित की सामाजिक और पारिवारिक छवि को खराब करने की धमकी देकर पैसे ऐंठते हैं। इससे बचने का एकमात्र तरीका है कि लोग ऐसे दबाव में आकर चुप न रहें और सीधे पुलिस से संपर्क करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button