खेलमुख्य समाचार
राष्ट्रीय खेल दिवस पर गरियाबंद में होगा भव्य आयोजन — 29 से 31 अगस्त तक खेलों का महाकुंभ

नरेश कुमार ध्रुव………फिंगेश्वर गरियाबंद।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग और कलेक्टर श्री बी.एस. उइके के मार्गदर्शन में इस वर्ष भी स्व. मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 29, 30 और 31 अगस्त 2025 को जिला मुख्यालय गरियाबंद के पीएम श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम खेल मैदान में होगा।
प्रभारी खेल अधिकारी श्री नवीन भगत ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 29 अगस्त 2019 को शुरू किए गए फिट इंडिया मूवमेंट के तहत भारत सरकार द्वारा 29 से 31 अगस्त तक राष्ट्रव्यापी खेल एवं फिटनेस गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
तीन दिवसीय कार्यक्रम की मुख्य झलकियां
29 अगस्त 2025 – खेल मैदान में आयोजित होंगी
कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और अन्य मनोरंजक खेल प्रतियोगिताएं
वाद-विवाद एवं फिटनेस टॉक प्रतियोगिता
30 अगस्त 2025 – इंडोर बैडमिंटन हॉल
रोमांचक बैडमिंटन टूर्नामेंट
31 अगस्त 2025 – गांधी मैदान, गरियाबंद
संडेज ऑन साइकिल कार्यक्रम के तहत भव्य साइकिल रैली
सुबह 08:00 बजे से होगा शुभारंभ
हॉकी एशिया कप 2025 आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा : प्रधानमंत्री मोदी
विशेष आकर्षण
राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों का सम्मान
जिला खेल संघ के पदाधिकारी, महाविद्यालय और विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी
गरियाबंद का खेल मैदान इन तीन दिनों में खेल, उत्साह और उमंग से सराबोर रहेगा। राष्ट्रीय खेल दिवस पर होने वाले इन आयोजनों में खेल प्रेमियों और नागरिकों से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की गई है।