
जाहिद खान……..बालोद। संगठन महापर्व चुनाव के तहत शुक्रवार को जिला भाजपा कार्यालय बालोद में शहर मंडल और ग्रामीण मंडल के तहत दो नए मंडलों – जुंगेरा और करहीभदर – के अध्यक्षों की विधिवत घोषणा हुई।
नए मंडल अध्यक्ष:
शहर मंडल: अमित चोपड़ा
जुंगेरा मंडल: अरुण साहू
करहीभदर मंडल: धर्मेंद्र साहू
चुनाव प्रक्रिया को जिला कोषाध्यक्ष एवं चुनाव प्रभारी दिलीप शर्मा ने पूरी पारदर्शिता और निर्विवाद ढंग से संपन्न किया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष पवन साहू, जिला महामंत्री राकेश यादव और वरिष्ठ नेता चमनलाल साहू ने नव-निर्वाचित मंडल अध्यक्षों को बधाई दी और संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करने की सलाह दी।
जिलाध्यक्ष पवन साहू ने कहा, “भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो सुबह से रात तक जनता के हित और संगठन के कार्यों के लिए तत्पर रहती है। नव-निर्वाचित अध्यक्षों को कम से कम 8 घंटे संगठन के लिए देने होंगे।”
गुढ़ियारी वार्ड नं. 15 से डॉ. विजय देवांगन पार्षद पद के प्रबल दावेदार
पूर्व अध्यक्ष प्रेम साहू का संदेश:
पिछले पांच वर्षों से अध्यक्ष रहे प्रेम साहू ने अपने कार्यकाल को याद करते हुए सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया और कहा कि वे भाजपा के लिए तन, मन, धन से हमेशा सेवा करते रहेंगे।
आम आदमी पार्टी द्वारा आगामी नगरीय निकाय चुनाव हेतु समिति गठित
नव-निर्वाचित अध्यक्षों की अपील:
अरुण साहू और धर्मेंद्र साहू ने सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए आगामी संगठन कार्यों के लिए सहयोग मांगा।
कार्यक्रम में शामिल प्रमुख नेता:
इस अवसर पर चुनाव प्रभारी दिलीप शर्मा, कार्यालय प्रभारी लोकेश श्रीवास्तव, जिला मंत्री कृतिका साहू, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष तोमन साहू, मीडिया प्रभारी कमल पनपालिया सहित अन्य वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।