उधारी की रकम 200/रु को मांगने की बात को लेकर हाथ मुक्का एवं लकडी के पटिया से मारपीट कर सिर में चोंट पहुंचाकर हत्या करने वाले आरोपी तुषार साहू को किया गया गिरफ्तार।
थाना टिकरापारा पुलिस द्वारा हत्या के फरार आरोपी को किया गया गिरफ्तार।
ज़ोहेब खान……..रायपुर। दिनांक 02.06.2024 को मृतक भजन लाल यादव पिता अशोक यादव उम्र 37 साल निवासी संजय नगर केसरी किराना स्टोर के पास थाना टिकरापारा रायपुर संजय नगर केसरी किराना स्टोर के पास खडा था उसी दौरान उसी मोहल्ले के निवासी आरोपी तुषार साहू आया और उधारी की रकम 200/रु को मृतक से मांगा नही देने पर हाथ मुक्का एवं लकडी के पटिया से मारपीट कर दिया जिससे मृतक को चोंट आई मृतक के परिजनो द्वारा उनके उपचार हेतु मेकाहारा अस्पताल लेकर गये जहां से डी0के0एस0 सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रिफर किया गया जहां उपचार के दौरान मृतक की मृत्यु हो गई जिस पर थाना गोलबाजार द्वारा शून्य में मर्ग कायम कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना टिकरापारा को सुपुर्द किया गया जिस पर नंबरी मर्ग क्रमांक 37/24 धारा 174 जा0फौ0 कायम कर मर्ग जांच पर से आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 444/2024 धारा 302, भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल अवगत कराया गया।
*मंगलवार रात को कांकेर मतगणना स्थल पहुंचकर विजयी उम्मीदवार भोजराज नाग से बालोद के नेताओं ने मुलाकात की*
प्रकरण को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा गंभीरता से लिया गया और आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री दौलत राम पोर्ते, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानीबस्ती श्री राजेश देवांगन, के निर्देशन में थाना प्रभारी टिकरापारा निरीक्षक श्री दुर्गेश रावटे द्वारा थाना टीम तैयार कर प्रकरण के आरोपी का पता तलाश कर शीघ्र ही गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।
*BJP प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने सभी सांसदों का किया स्वागत*
टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण को गंभीता से लेते हुए तत्काल घटना स्थल पहुंचकर घटना स्थल के आसपास के क्षेत्र से साक्ष्य एकत्रित किया गया व आसपास के लोगो से पूछताछ कर घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त किया गया और तकनीकी सहयोग से आरोपी के संबंध में जानकारी एकत्रित कर तत्काल फरार आरोपी के पता तलाश हेतु रवाना होकर घटना के बाद से फरार आरोपी के गिरफ्तारी हेतु उनके निवास स्थान पर जाकर दबिस दिया गया सकूनत पर आरोपी के नही मिलने पर टीम के सदस्यों द्वारा मुखबीरों से आरोपी के संबंध में पूछताछ कर उनके छूपने के संभावित स्थानों पर दबिस देकर घेराबंदी कर आरोपी को पकडकर थाना लेकर आये और कडाई से पूछताछ करने आरोपी द्वारा घटना के संबंध में बताये की दिनांक 02.06.2024 के रात्रि 11ः45 बजे बजे मृतक से संजय नगर केसरी किराना स्टोर में मुलाकात हुआ जहाँ पर पूर्व में दिये उधारी की रकम 200/रु की मांग किया आरोपी द्वारा नही देने पर हाथ मुक्का एवं लकडी के पटिया से मारपीट किया जिस पर मृतक के सिर पर चोंट आई मृतक की स्थिति गंभीर होने से उनके परिजनों द्वारा उनके उपचार के लिए अस्पताल लेकर गये जिसके कारण घटना के बाद से फरार रहना बताया।
गिरफ्तार आरोपी