देश

उड़ान के ठीक पहले बोर्डिंग गेट पर बेहोश पायलट की हुई मौत

नागपुर: एयरलाइंस कंपनी इंडिगो (Indigo) के एक पायलट की अचानक मौत (sudden death of pilot) हो गई. फ्लाइट के उड़ान भरने से पहले ही पायलट विमान के बोर्डिंग गेट (aircraft boarding gate) पर बेहोश हो कर गिर पड़ा. उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. यह घटना नागपुर एयरपोर्ट (Nagpur Airport) की है. 40 वर्षीय पायलट नागपुर से पुणे जाने वाली फ्लाइट को ऑपरेट करने वाला था. लेकिन दोपहर लगभग 12 बजे वह बोर्डिंग गेट पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा.

किम्स-किंग्सवे हॉस्पिटल ने बयान जारी कर बताया कि प्रथमदृष्टया लगता है कि कार्डियक अरेस्ट से मौत हुई है. अस्पताल के प्रवक्ता एजाज शमी ने बताया कि हॉस्पिटल की इमरजेंसी टीम ने उन्हें सीपीआर दिया लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ. इसके बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. बता दें कि बीते दो दिनों में दो पायलटों की मौत हो चुकी है. इससे पहले कतर एयरवेज के एक पायलट की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button