*शहर सीरतुन्नबी कमेटी कार्यालय का हुआ उद्घाटन*

शहर सीरतुन्नबी कमेटी बैजनाथपारा रायपुर द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार दिनांक 1/9/2023 शाम 8:00 बजे सीरत कमेटी के कार्यालय मदरसा इस्लामुल मुस्लिमीन बैजनाथपारा में फातेहा हुई फातेहा *जा नशीन हुजूर शेखुल इस्लाम हजरत अल्लामा मौलाना अश्शाह सैय्यद हमजा मियां अशरफी अशरफुल जिलानी साहब व काजिये शहर हजरत अल्लामा मौलाना मोहम्मद अली फारुकी साहब* ने दी तत्पशचात ईद मिलादुन्नबी के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई जिसमें बताया गया की ईद मिलादुन्नबी 28 सितंबर 2023 बरोज़ जुमेरात को है
ज्ञात हो की जश्ने ईद मिलादुन्नबी हजरत मोहम्मद सल्लाहो व सल्लम की पैदाइश की खुशी में मनाया जाता है जिसमें मिलाद शरीफ ,घरों ,मोहल्ले की सजावट लंगर आदि विशेष रूप से सभी मोहल्ले में होता है साथ ही मस्जिदों में मुंह मुबारक की जियारत कराई जाती है
इस अवसर पर कार्यवाहक सदर हाजी मोहम्मद आरिफ भिन्सारा, फाउंडर मेंबरान हाजी शेख नाज़िमुद्दीन, हाजी शफीक अहमद फुग्गा भाई , हाजी जावेद राजा, मोइनुद्दीन ,हाजी बदरूद्दीन खोकर, इकबाल शरीफ, डॉक्टर मुजाहिद अली फारूकी, कारी अब्दुल रज़्ज़ाक़ अशरफी ,मौलाना सैय्यद दीन अंजुम, कारी इमरान अशरफी, मौलाना जहीरूद्दीन रिजवी, पार्षद कामरान अंसारी ,अकरम कुरैशी एवं शहर के जिम्मेदार व कमेटी के हजरत मौजूद थे।