डोडी में रोजगार गारंटी योजना में तीन साल से काम नहीं मिलने से गुस्साए दर्राटोला के ग्रामीणों ने मनरेगा कार्यालय के पास धरना दिया

डोडी में रोजगार गारंटी योजना में तीन साल से काम नहीं मिलने से गुस्साए दर्राटोला के ग्रामीणों ने मनरेगा कार्यालय के पास धरना दिया
बालोद।जिले के डोडी में रोजगार गारंटी योजना में तीन साल से काम नहीं मिलने से गुस्साए दर्राटोला के ग्रामीणों ने मनरेगा कार्यालय के पास धरना दिया। लेकिन कार्यालय के जिम्मेदार अफसर ग्रामीणों की बात सुनने नहीं पहुंचे। बाद में ग्रामीण मायूस होकर गांव लौटे।ग्रामीण रवि नेताम, अशोक नायक, चैनसिंह, कालिंद्री बाई, नेमिन बाई, राधिका बाई, सरोजिनी बाई, अहिल्याबाई, रामेश्वरी बाई, सुरेखा बाई, पिंगला बाई, उमेश्वरी, छबील, दसोबाई ने बताया कि ग्राम पंचायत धोबेदंड के दर्राटोला मोहल्ले के रहने वाले हैं। उनके गांव पंचायत क्षेत्र के झिकाटोला में 3 साल के बाद 12 लाख रुपए से तालाब गहरीकरण का काम चल रहा है। काम करने वालों की सूची में उनके मोहल्ले के लोगों का नाम है, वे काम करने के लिए झिकाटोला जाते हैं परंतु वहां के लोग हम लोगों को काम नहीं करने देते हैं। कहते हैं कि यह काम हमारे गांव में आया है, इसलिए हम लोग ही काम करेंगे। सरपंच और सचिव भी सहयोग नहीं कर रहे हैं। जनपद पंचायत की मनरेगा शाखा पहुंचे। मनरेगा अधिकारी दौरे में होने की वजह से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई।