
जाहिद खान…..बालोद।जिले के दल्लीराजहरा शहर के वार्ड 4 स्थित सार्वजनिक शासकीय शौचालय को वार्ड के ही एक व्यक्ति के तोड़ने की शिकायत को लेकर वार्डवासियों ने गुरूवार को नगर पालीका कार्यालय पहुंचकर नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर को ज्ञापन सौपा। पार्षद प्रमिला पारकर एवं वार्ड के लोगों ने ज्ञापन में कहा है कि वार्ड 4 कुम्हार पसरा बारहमासी नाला के पास स्थित सार्वजनिक शौचालय का पिछले 25 वर्षों से का उपयोग आस पास के क्षेत्रवासियों के द्वारा किया जा रहा था।पिछले दिनों किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जेसीबी का उपयोग कर तोड़ दिया। अज्ञात व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज कराकर उचित कार्यवाही की जाए। वहीं खाली जमीन पर अतिक्रमण भी किया जा रहा। जिसे रोका जाए। इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर ने कहा कि मौके पर जाकर इसकी जांच की जाएगी। पार्षद प्रमिला पारकर ने कहा कि सार्वजनिक शौचालय को किसी अज्ञात व्यक्ति ने मशीन के माध्यम से ढहा दिया गया है। जिस पर कार्रवाई करने नगर पालिका में शिकायत की गई है। ज्ञापन सौपने के दौरान हरिदास, रेणुका, भुनेश्वरी, दुर्गेश, अमित, संगीता, केशव दास, शंकर, भूपेंद्र, भोलाराम, रामबाबू, बुधराम, बबलू, राकेश, चुम्मन, अश्वनी, पप्पू, विनय, मूलचंद, वीरेंद्र, अहिल्या, अनिता, शंकर आदि उपस्थित थे।